- एक मिनट में उन्तीस बार गुलाटी मारने का बनाया एशिया रिकार्ड उड़ीसा (ईएमएस)। उड़ीसा राज्य स्थित ढेंकानाल के तीन वर्षीय साईं प्रतीक पांडा ने साढ़े तीन साल की आयु में एक मिनट में उन्तीस बार गुलाटी मारने का एशिया रिकार्ड स्थापित किया है। जिसपर भारत सरकार ने साईं प्रतीक को भारत भूषण अवार्ड से सम्मानित किया। यह जानकारी साईं प्रतीक के अभिभावक देवाशीष पांडा और मां इप्रसिता ने दी। साइंü प्रतीक के अभिभावक देवाशीष पांडा और मां इप्रसिता ने बताया कि उनके बेटे साइंü प्रतीक ने साढ़े तीन साल की आयु में एक मिनट में उन्तीस बार गुलाटी मारने का एशिया रिकार्ड बनाया है। साइंü प्रतीक का नाम नेशनल एंटी हेरेस्मेंट फाउंडेशन के द्वारा भेजा गया था। जिसपर भारत सरकार ने साइंü प्रतीक को भारत भूषण अवार्ड से सम्मानित कर गौरव बढ़ाया। साईं प्रतीक के अभिभावक देवाशीष और मां इप्रसिता ने अवार्ड मिलने पर भारत सरकार का आभार जताकर खुशी जाहिर की। वहीं अवार्ड मिलने से परिवार में खुशी का माहौल है। अंकित जैन/10अप्रैल2022