अंतर्राष्ट्रीय
14-Jan-2023
...


बैलिस्टिक मिसाइल लांचिंग की जगह अपनी बेटी को लेकर गए थे किम उत्तर कोरिया (ईएमएस)। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने पिछले साल नवंबर महीने में मीडिया के माध्यम से दुनिया भर के सामने अपनी बड़ी बेटी को दिखाया। नवंबर में बैलिस्टिक मिसाइल लांच की जगह पर वो अपनी बेटी को लेकर गए जहां बेटी का हाथ पकड़कर खड़े उनकी फोटो दुनियाभर के सामने आई थी जिसके बाद लोगों में ये जानने की उत्सुकता बढ़ गई कि किम जोंग उन की बेटी कौन हैं। माना जाता है कि किम जोंग उन की बेटी किम जू ऐ का जन्म 2013 में हुआ था. बताया गया कि किम जोंग उन के 3 बच्चे हैं जिनमें एक बेटा और दो बेटियां शामिल हैं। किम जू ऐ दूसरे नंबर की है। नवंबर 2022 में एक मिसाइल लांच के मौके पर किम जोंग उन अपनी बेटी का हाथ थामे नजर आए। किम जोंग का बेटी के साथ फोटो मीडिया में आने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। किम जोंग उन के बेटी के साथ सार्वजनिक जगह पर साथ आने के कई मायने निकाले जा रहे हैं। दक्षिण कोरिया के खुफिया विभाग के अनुसार किम पूरी दुनिया को बताना चाहते हैं कि उनकी आने वाली पीढ़ियां भी उत्तर कोरिया में राज करेंगी यानी किम के बच्चे भी तानाशाही की पारिवारिक परंपरा का हिस्सा बनेंगे। उत्तर कोरिया का समाज है पुरुष प्रधान किम जोंग उन की बेटी किम जू ऐ के वारिस बनने को लेकर कई जानकार कहते हैं कि अभी किम के उत्तराधिकारी बनने के निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता है। विशेषज्ञों ने तर्क दिया कि उत्तर कोरिया का समाज पुरुष प्रधान है। ऐसे माहौल में अगर किम बेटी को उत्तराधिकारी बनाने का फैसला लेते हैं तो देश की सेना और राजनीति में बड़े पदों पर बैठे पुरुष विरोध कर सकते हैं। नवंबर 2022 में जब किम जोंग उन के साथ उनकी बेटी दिखीं तो देश के वरिष्ठ अधिकारी किम जू ऐ के सामने अपना सिर झुकाते हुए नजर आए। साथ ही वहां की मीडिया किम जू को किम जोंग का सबसे प्यारा बच्चा भी बताती है लेकिन फिलहाल उत्तराधिकारी को लेकर स्थिति स्पष्ट करना मुश्किल है। अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि किम जू ऐ अपने पिता की वारिस बनेंगी और अगर उन्हें सत्ता मिली तो क्या वो भी पिता की तरह ही तानाशाह होंगी। दिलीप/ईएमएस 14 जनवरी 2023