मनोरंजन
23-Jan-2023
...


मुंबई (ईएमएस)। वर्ष 2018 में प्रदर्शित निर्देशक आनन्द एल राय की फिल्म जीरो में नजर आए शाहरुख खान चार साल बाद यशराज फिल्म्स की पठान के साथ एक बार फिर बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं। 25 जनवरी को उनकी फिल्म सुबह 6 बजे सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है। एडवांस बुकिंग के जरिए 15 करोड़ से अधिक रुपए जुटा चुकी पठान को लेकर उम्मीद है कि यह पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान का रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए स्वयं को सबसे बड़ी ओपनर के रूप में स्थापित करेगी। हिन्दी फिल्मों में अब तक मात्र 3 फिल्मों-ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान वॉर और हैप्पी न्यू ईयर-ऐसी रही हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 44 करोड़ से लेकर 51 करोड़ का कारोबार प्रदर्शन के पहले दिन किया है। हालांकि आमिर खान अमिताभ बच्चन की ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हो गई थी जबकि हैप्पी न्यू ईयर और वॉर ने 200 और 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता हासिल की थी। जिस तरह से दर्शकों का उत्साह पठान को लेकर बना हुआ है साथ ही टिकटों लिए एडवांस में जो मारा-मारी शुरू हुई है उसे देखते हुए यह स्पष्ट है कि पठान के जरिए जहां शाहरुख खान परदे पर सफलतापूर्वक वापसी करने जा रहे हैं वहीं बॉक्स ऑफिस पर छाई मायूसी समाप्त होती नजर आ रही है। मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ पठान को सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जा रहा है। सिंगल स्क्रीन्स पर भी एडवांस बुकिंग को लेकर अफरा-तफरी का माहौल है। इस माहौल को देखते हुए तय है कि पठान बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कम से कम 50 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल हो जाएगी। प्राप्त समाचारों के अनुसार दर्शकों के जबरदस्त उत्साह और मांग को देखते हुए शाहरुख खान की फिल्म पठान के शोज में वृद्धि कर दी गई है। अब भारत के कई शहरों में पठान के शो सुबह 6 बजे से ही सिनेमाघरों में दिखाना शुरू कर दिए जाएंगे। इतना ही नहीं शाहरुख खान की इस फिल्म को यशराज फिल्म्स ने सीजीवी 4डीएक्स 2डी आईमैक्स 2डी पीवीआर पी (एक्सएल) डी-बॉक्स 2डी और सीजीआर आईसीई 2डी जैसे फॉर्मेट में लोगों को दिखाने का फैसला किया है। बताया जाता है कि सुबह 6 बजे का शो लोगों की मांग पर रखा गया है। जानकारी के बता दें कि यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है। खबरों के मुताबिक यशराज फिल्म्स शाहरुख खान की बॉक्स ऑफिस पर वापसी को एकदम धमाकेदार बनाना चाह रहा है। जिसके चलते ये फैसले लिए जा रहे हैं। शाहरुख खान परदे पर आखिरी बार 2022 में प्रदर्शित हुई फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आए थे। रणबीर कपूर अभिनीत इस फिल्म में उन्होंने वानरास्त्र की भूमिका को निभाई थी। यह लगभग 10 मिनट का कैमियो था जिसमें शाहरुख खान एक्शन में नजर आए थे। अनिरुद्ध/ईएमएस 23 जनवरी 2023