व्यापार
25-Jan-2023
...


मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को भारतीय रुपये में तेजी आई है। इससे रुपया शुरुआती कारोबार के दौरान ही डॉलर के मुकाबले 20 पैसे की बढ़त के साथ ही 81.50 पर पहुंच गया। वहीं घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से भी रुपये की बढ़त पर अंकुश लगा रहा। दूसरी ओर अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.62 पर खुला और 81.49 के शीर्ष स्तर पर पहुंच गया। वहीं गत दिवस रुपया 81.70 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दिखाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 फीसदी नीचे आकर 101.88 पर पहुंच गया। कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 86.48 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। गिरजा/ईएमएस 25जनवरी 2023