राज्य
25-Jan-2023
...


-कृषि मंत्री के गृह जिले में ही किसान सबसे ज्यादा परेशान तो प्रदेश का क्या हाल होगा ? - कमलनाथ -शिवराज जी आपने इन 18 वर्षों में प्रदेश को असुरक्षा दी बेरोजगारी दी भ्रष्टाचार दिया और घर-घर शराब दी : कमलनाथ - 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने 100 रू. में 100 यूनिट बिजली किसानों की कर्जमाफी और गौशाला बनाने का इतिहास रचा : कमलनाथ भोपाल (ईएमएस) । आप सबने इतनी बड़ी संख्या में यहां आकर मुझे और कांग्रेस पार्टी को नई ऊर्जा प्रदान की है हरदा की पहचान ‘‘खेल“ और ‘‘खेत“ से प्रदेश भर में की जाती है। इस बात का बेहद अफसोस है कि आज खेत का क्या हाल है यह तस्वीर आप सबके सामने है मुझे दोहराने की आवश्यकता नहीं है। आज किस प्रकार से पूरे प्रदेश का सत्यानाश किया जा रहा है हमारे नौजवानों का भविष्य सत्यानाश हमारे किसानों की आर्थिक मजबूती का सत्यानाश यह लोग भ्रष्टाचार से पूरे प्रदेश का सत्यानाश करने पर तुले हैं प्रदेश में ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार की एक व्यवस्था बना रखी है कृषि मंत्री का गृह जिला होने के बावजूद आज यहां के क्या हालात हैं। मैं आपसे क्या कहूं क्योंकि आप सबने तो बहुत कुछ स्वयं भुगता है और पूरे प्रदेश में यही हालात है। अपना मध्यप्रदेश घोटाला प्रदेश होता जा रहा है कुपोषण प्रदेश होता जा रहा है। शिवराज जी घोषणा मशीन हैं बल्कि केवल घोषणा मशीन नहीं है वे मुंह चलाना बहुत अच्छे से जानते हैं इसलिए भाषण की मशीन भी है झूठ बोलने की मशीन है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज हरदा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये यह बात कही। श्री कमलनाथ ने कहा कि पिछले 18 साल से प्रदेश में भाजपा का राज रहा अपने 18 वर्षों का हिसाब देने की बात नहीं करेंगे अब विकास यात्रा यह लोग निकालने जा रहे हैं यह विकास यात्रा नहीं यह तो इनकी “निकास यात्रा“ है। हर चुनाव प्रजातंत्र का एक उत्सव होता है 7 महीने बाद जो चुनाव है वह एक बड़ा प्रजातंत्र का उत्सव है विकास की बात तो हम करते ही हैं परंतु आने वाले चुनाव में आप सबको अपने देश की संस्कृति जो कि दिल संबंध और रिश्ते जोड़ने की संस्कृति है उस संस्कृति पर बड़ा हमला किया जा रहा है धर्म जाति अथवा भाषा के नाम पर समाज को बरगलाने का और ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। आने वाला चुनाव हमारी संस्कृति और हमारे संविधान की रक्षा करने का अवसर है। आप सबके सामने यह एक बड़ी जिम्मेदारी है कि कैसा देश और कैसा प्रदेश हम आने वाली पीढ़ियों को सौंपना चाहते हैं। श्री नाथ ने कहा कि दिसंबर 2018 में जब 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी तब ऐसा प्रदेश मेरे हाथों में सौंपा गया था जो बेरोजगारी में नंबर वन किसानों की आत्महत्या में नंबर वन महिला अत्याचार में नंबर वन कुपोषण में नंबर वन भ्रष्टाचार में नंबर वन था। हमने नए सिरे से शुरुआत करने का प्रयास किया था किसानों को सस्ती बिजली देने का कार्य किया 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया 100 रू. में 100 यूनिट बिजली दी जो मध्य प्रदेश के इतिहास में गौशाला नहीं बना करती थी वह गौशाला में हमने बनाई। शुद्व का युद्ध अभियान चलाया माफिया राज खत्म करने की पहल की। श्री नाथ ने कहा कि आज सबसे बड़ी चुनौती हमारे नौजवानों के भविष्य की है नौजवानों के हाथों को काम तभी मिल पाएगा जब प्रदेश में निवेश आए। आज देश के निदेशकों को मध्यप्रदेश पर विश्वास नहीं है। भाजपा बड़े-बड़े आयोजन लेगी मीडिया के साथ इवेंट मैनेजमेंट कर लेगी परंतु प्रदेश में निवेश नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि मैंने प्रयास किया था कि मध्यप्रदेश की एक नई पहचान बनाई जाए मेरा मानना था कि मध्यप्रदेश की पहचान मिलावट से नहीं हो सकती माफिया से नहीं हो सकती 18 साल में शिवराज सिंह जी ने दिया क्या है पूछिएगा उनसे जब वह विकास यात्रा लेकर आएं आपने महंगाई दी बेरोजगारी दी आपने भ्रष्टाचार दिया आपने घर-घर में दारु दी भर्ती घोटाला पैसा दो और भर्ती हो जाएगी। आज शिवराज सिंह जी कहते हैं कि एक लाख रोजगार देंगे मैं तो कहता हूं कि पहले सरकार में जो पद खाली पड़े हैं उन्हें तो भर दो। श्री नाथ ने कहा कि भाजपा की ध्यान मोड़ने की राजनीति को समझने की सबसे ज्यादा आवश्यकता है कैसे यह नए नए मुद्दे लाएंगे और आपका ध्यान मोड़ने का प्रयास करेंगे जनता को गुमराह किया जाएगा यह इनके आज मुद्दे रह गए हैं। आप सबसे यही कहना चाहूंगा कि प्रदेश की तस्वीर अपने सामने रखिए सच्चाई का साथ अवश्य दीजिएगा सच्चाई का साथ देंगे तो मैं आपको आश्वासन देता हूं मध्य प्रदेश के विकास का एक नया इतिहास बनाएंगे हम नौजवानों के भविष्य का एक नया इतिहास बनाएंगे कृषि क्षेत्र में एक नई क्रांति लेकर आएंगे पूरा विश्वास है की हरदा के लोग सरल स्वभाव के लोग हैं हरदा की जनता स्वाभिमानी है आपने विधानसभा के सदस्य अपने मंत्री महोदय को पहचान लिया आपने भारतीय जनता पार्टी को अवसर देकर देख लिया दोबारा गलती मत कीजिएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति हरदा जिले के प्रभारी अजय ओझा हरदा जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल पूर्व विधायक आरके दोगने वरिष्ठ नेता अजय शाह विधायक नीलय डागा अभिजीत शाह रामू टेकाम सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। ईएमएस/25 जनवरी2023