राज्य
25-Jan-2023
...


नागपुर (ईएमएस) । अमितेश कुमार पलिस कमिश्नर (नागपुर) ने कहा कि धीरेन्द्र कृष्णा महाराज का जो नागपुर में प्रोग्राम था 5 जनवरी से 11 जनवरी तक और विशेषतौर से 7 और 8 जनवरी को लगे दिव्य दरबार के वीडियोस का बारीकी से अवलोकन किया गया इसमें किसी भी प्रकार का अंधश्रद्धा को फैलाया जा रहा है या अंधश्रद्धा निर्मूलन कायदा 2013 या ड्रग इन कॉस्मेटक एक्ट के तहत गुनाह होता है लेकिन बागेश्वर धाम महाराज ने ऐसा कोई गुनाह नहीं किया है और आज हमने उनको सुचना दे दी है बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण महाराज कि 5 जनवरी से 11 जनवरी तक राम कथा 7-8 जनवरी लगे दिव्य दरबार के बाद श्याम मानव ने उन पर आरोप लगाए थे कि महाराज अन्धविश्वाश फैला रहे हैं अगर महाराज के पास दिव्य शक्ति है तो हमारे सामने करके दिखाए जवाब में बागेश्वर धाम सरकार ने चुनौती स्वीकार करते हुए श्याम मानव को रायपुर दरबार में आने का न्योता दिया रायपुर में 20-21 जनवरी को लगे दिव्य दरबार में श्याम मानव नहीं आया लेकिन बागेश्वर धाम सरकार ने 15-20 नेशनल मीडिया के सामने लाइव दरबार लगाया और बालाजी कि कृपा और सन्यासी बाबा कि कृपा को लाखों लोगों के सामने और टीवी चैनलों के सामने सत्य सिद्ध किया। बागेश्वर धाम महाराज ने भरे दरबार में पहले से ही २ पर्चे बनाकर रखे फिर 2 पत्रकारों को बोले कि 4 लाख पब्लिक में से किसी को भी तुम्हारी मर्जी से उठा कर लाओ यह परचा उन्हीं का निकलेगा और ऐसा ही हुआ। धाम के शिष्य लक्ष्मण कुमार ने कहा आज बागेश्वर धाम महाराज जी रायपुर से कथा करके धाम लोटे तो वहां हज़ारों कि तादाद में लोगों ने उनका स्वागत किया। फरवरी माह में शिवरात्रि के उपलक्ष में बागेश्वर धाम में 121 गरीब कन्याओ के विवाह का आयोजन भी है। ईएमएस/25जनवरी2023