खेल
29-Jan-2023
...


पोचेस्ट्रूम (ईएमएस) । भारत ने पहले अंडर-19 विमेंस क्रिकेट वल्र्ड कप का खिताब जीत लिया है। भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हुए भारत ने इंग्लैंड को 17.1 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट कर दिया। जवाब में 14 ओवर में 3 विकेट पर भारत ने टारगेट हासिल कर लिया। सौम्या तिवारी ने विनिंग शॉट लगाया। टीम इंडिया के लिए सौम्या तिवारी 24 रन पर नाबाद रहीं। वहीं कप्तान शेफाली वर्मा 15 गोंगडी त्रिषा 24 और उप कप्तान श्वेता सेहरवात 5 रन बनाकर आउट हुईं। इंग्लैंड के लिए हनाह बेकर एलेक्स स्टोनहाउस और ग्रेस स्रीवंस ने एक-एक विकेट लिया। पावरप्ले में 30 रन बनाए टीम इंडिया ने पावरप्ले में 5 के रन रेट से 6 ओवर में 30 रन बनाए। लेकिन कप्तान शेफाली वर्मा और उप कप्तान श्वेता सेहरावत के विकेट भी गंवा दिए। शेफाली 15 और श्वेता 5 रन बनाकर आउट हुईं। इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्रीवंस और हनाह बेकर ने एक-एक विकेट लिया। विनोद उपाध्याय/ईएमएस/29जनवरी2023