खेल
31-Jan-2023
...


मुम्बई (ईएमएस)। जहां अनुभवी खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 प्रारुप से बाहर किये जाने की बातें हो रहीं हैं। वहीं पूर्व कप्तान और चयनकर्ता रहे दिलीप वेंगसरकर के अनुसार रोहित और विराट टीम को अहम हिस्सा हैं और उन्हें बनाये रखना चाहिये। हाल के दिनों में टीम प्रबंधन युवाओं को प्राथमिकता दे रही है और उसका कहना है कि अगले विश्वकप तक रोहित और विराट की उम्र अधिक हो जाएगी पर वेंगसरकर का कहना है कि ये दोनो फिट हैं और उम्र कोई बड़ा कारक नहीं है। वेंगसरकर ने कहा युवा खिलाड़ियों के लगातार आने के बावजूद दोनों खिलाड़ियों की टीम में जगह सुरक्षित है। दोनों ने भारतीय टीम के लिए बहुत कुछ किया है दोनों फिट हैं और उनमें अब भी काफी क्रिकेट बचा है। ऐसे में मुझे लगता है कि जब बड़े इवेंट होंगे दोनों टी20 टीम में वापसी करेंगे। वे भारत के टेस्ट टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और मुझे भरोसा है कि दोनों आगे भी खेलते रहेंगे। मैं दोनों का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। हालांकि उन्होंने कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन को भविष्य के बारे में चिंतन करना चाहिए। उम्र कोई मानक नहीं हो सकता है और रोहित और विराट मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह से नेशनल टीम में खेलने योग्य हैं। उन्होंने कहा वर्तमान में भारतीय क्रिकेट वर्ल्ड की बेस्ट क्रिकेट है। ये बदलाव आइपीएल के कारण आया है जिससे काफी अच्छे युवा खिलाड़ी निकल कर सामने आ रहे हैं। गिरजा/ईएमएस 31जनवरी 2023