व्यापार
01-Feb-2023
...


मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को भारतीय रुपया तेजी के साथ खुला। आम बजट से पहले बाजार में बाजार में आये उत्साह से रुपये को बल मिला है। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ ही 81.76 पर आया। वहीं अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 81.76 पर खुला यह पिछले बंद भाव के मुकाबले 12 पैसे की बढ़त को दिखाता है। गौरतलब है कि साल 2022-23 की आर्थिक समीक्षा में देश का निर्यात कमजोर रहने और चालू खाते का घाटा (कैड) बढ़ने के अनुमान से ही रुपये पर दबाव आया है। यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 36 पैसे फिसलकर 81.88 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। वहीं इसी बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दिखाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ ही 102.08 पर पहुंच गया।