व्यापार
01-Feb-2023
...


-टाटा मारुति और महिंद्रा को मिलेगी जबर्दस्त टक्कर नई दिल्ली (ईएमएस)। ह्युंडई कंपनी अपनी 4 नई कारों को लॉन्च करने जा रही है।इसमें से कुछ पॉपुलर मॉडल्स के फेसलिफ्ट हैं तो कुछ बिल्कुल नई कारें होंगी।ह्युंडई भी अब मार्केट को देखते हुए इलेक्ट्रिक कारों की तरफ फोकस कर रही है तो ऐसे में एक मॉडल इलेक्ट्रिक कार का भी इस साल इंडियन बायर्स को मिलेगा।पिछले कुछ समय से ह्युंडई देश की दूसरी सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी के तौर पर जानी जाती है। कंपनी अब अपनी इस पोजिशन से ऊपर उठ कर पहले पायदान पर कब्जा जमाने की तैयारी में है और इसी के चलते इस साल 4 नई गाड़ियों को मैदान में उतारेगी।आइये जानते हैं कौन-कौन सी नई गाड़ियां लॉन्च होंगी।ह्युंडई की सबसे पॉपुलर सेडान वेरना का फेसलिफ्ट वर्जन इस साल लॉन्च होगा।ये लॉन्च अप्रैल से पहले कंपनी करने की तैयारी कर रही है।बताया जा रहा है कि इस कार में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन पावर देगा।इसका पावर और टॉर्क अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा होगा।कंपनी अपनी 1.4 यूनिट को बदल कर नई 1.5 टर्बो यूनिट से रिप्लेस करेगी।वहीं कंपनी इस साल के अंत तक क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च कर देगी।अब तक टस्कन के प्लेटफॉर्म पर बन रही क्रेटा को कंपनी पूरी तरह से बदल रही है और अब इस एसयूवी का अपना अलग लुक होगा। एसयूवी के फ्रंट और बैक डिजाइन में बदलाव होगा।साथ ही अलॉय व्हील्स भी कार को नए मिलेंगे।हालांकि इसके इंजन में कितना बदलाव किया गया है इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।टाटा की पंच को टक्कर देने के लिए ह्युंडई अपनी एक खास कार को इंडिया में लॉन्च करने जा रही है।माइक्रो एसयूवी कैस्पर के नाम से फेमस इस का इंडिया में कोडनेम एएक्सआई रखा गया है।कैस्पर में 1.0 पेट्रोल इंजन होगा जो 76 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।ये 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स से कनेक्टेड होगा।इस कार की कीमत को लेकर अनुमान लगाया जा हा है कि ये 5 लाख से 6.50 लाख रुपये के बीच लॉन्च की जाएगी। वहीं कार बाजार में इस साल के आखिर तक आ जाएगी।दिसंबर में कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना के फेसलिफ्ट को ग्लोबली लॉन्च किया था।उसी समय से इस कार के इंडिया में आने की बात चल रही है।हालांकि कंपनी ने उस समय इस बात का खुलासा नहीं किया था कि इसे इंडिया में कब लाया जाएगा लेकिन अब बताया जा रहा है कि अप्रैल तक कंपनी कोना के फेसलिफ्ट को बाजार में उतार सकती है। कोना फेसलिफ्ट को आयोनिक 5 ईवी के प्लेटफॉर्म पर बनया गया है।हालांकि इसके स्पेसिफिकेशंस की फिलहाल जानकारी नहीं है। सुदामा/ईएमएस 01 फरवरी 2023