व्यापार
01-Feb-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। कुछ समय पहले ही ये रिपोर्ट सामने आई थी कि गूगल मैनेजमेंट में ओपन आल के चैटजीएपटी को लेकर काफी हलचल है। मैनेजमेंट को अपने सर्च बिजनेस के लिए चैटजीएपटी से खतरा महसूस हो रहा है। इसलिए खुद सीईओ सुंदर पिचाई ने कई दौर की बैठकें भी की थीं। इस बीच जीमेल के क्रिएटर पॉल बुचेट का बयान भी खूब चर्चा में है। पॉल ने कहा है कि नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल सर्च इंजन दिग्गज गूगल को अगले दो सालों में खत्म कर सकता है। पिछले साल नवंबर में लॉन्च होने के एक हफ्ते के भीतर ही इसे चैटजीएपटी 10 लाख से ज्यादा यूजर्स ने एक्सेस कर लिया था। ये आल टूल गूगल की तुलना में काफी पावरफुल है क्योंकि गूगल के सर्च रिजल्ट्स लिंक पर बेस्ड होते हैं लेकिन चैटजीपीटी बहुत आसान सी भाषा में कठिन विषयों को भी समझा देता है इसकी भाषा बिल्कुल भी मशीनी नहीं लगती। जीमेल के क्रिएटर पॉल बुचेट ने ट्वीट्स की एक सीरीज में कहा है कि गूगल एक या दो साल में पूरी तरह खत्म हो सकता है। आल सर्च इंजन रिजल्ट पेज को खत्म कर देगा। यहीं से कंपनी सबसे ज्यादा पैसा कमाती है। अगर कंपनी आल पर महारत हासिल कर भी ले तब भी कंपनी अपने व्यवसाय के सबसे मूल्यवान हिस्से को नष्ट किए बिना इसे पूरी तरह से डिप्लॉय नहीं कर सकती। पॉल ने विस्तार से बताया कि चैट जीपीटी सर्च इंजनों के साथ वही करेगा जो गूगल ने येलो पेजेज (गूगल सर्च इंजन से पहले मौजूद इंफॉर्मेशन डायरी) के साथ किया था और आल सर्च इंजन रिजल्ट पेज को एलिमिनेट भी करेगा जहां से गूगल जैसे सर्च इंजन अपना सबसे ज्यादा पैसा बनाते हैं। पॉल ने कहा कि भले ही गूगल जैसे सर्च इंजन ने ओपन आल बेस्ड आल मॉडल का अपना वर्जन बनाकर आल तक अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश की है लेकिन वे अपने व्यवसाय के सबसे मूल्यवान हिस्से को नष्ट किए बिना इसे पूरी तरह से तैनात नहीं कर पाएंगे। दिलीप/ईएमएस 01 फरवरी 2023