खेल
01-Feb-2023
...


रियाद (ईएमएस)। सऊद अरब के फुटबॉल क्लब अल-नस्र के कोच रूडी गार्यिसा ने कहा है कि पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इसी क्लब में नहीं रहेंगे और उनका करियर यूरोप में खेलते हुए ही खत्म होगा। गार्सिया ने यह बात लगातार दो मैचों में रोनाल्डो के गोल करने में असफल होने पर कही। सऊदी सुपर कप सेमीफाइनल में अल-नस्र को अल-इत्तेहाद के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा और इस मैच में रोनाल्डो गोल दागने में नाकाम रहे थे। गार्सिया ने कहा कि रोनाल्डो टीम में एक अहम जुड़ाव हैं। वह विरोधी टीम के डिफेंडरों को धवस्त करने में सहायता करते हैं। गार्सिया ने हालांकि सेमीफाइनल में अल-इत्तेहाद के खिलाफ गोल नहीं कर पाने के लिए रोनाल्डो की आलोचना की है। गार्सिया ने कहा कि रोनाल्डो ने इस मैच के पहले ही हाफ में एक अच्छा अवसर गंवा दिया था। यह गोल पहले हाफ में ही मैच को बदल सकता था। कोच ने कहा कि रोनाल्डो विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं पर वह अल-नस्र में नहीं रहेंगे। गार्सिया ने अपने खिलाडिय़ों से भी कहा कि वे रोनाल्डो पर अधिक दबाव न बनाये और उनके साथ खेलने से अतिउत्साह में न रहें। कोच ने कहा कि यह बहुत जरुरी है कि खिलाड़ी सामान्य रूप से खेलें और हमेशा रोनाल्डो को पास देकर उनपर ही दबाव न बनाये। गिरजा/ईएमएस 01 फरवरी 2023