खेल
01-Feb-2023
...


मेलबर्न (ईएमएस)। युवा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज लांस मौरिस ने कहा है कि भारत दौरे से उनकी टीम को सीखने को काफी कुछ मिलेगा। मौरिस ने माना कि भारत में गेंदबाजी करना उनकी टीम के लिए आसान नहीं रहेगा पर इससे मिलने वाला अनुभव आगे काम आयेगा। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज खेलेगी। 24 वर्षीय मौरिस को 18 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। मौरिस ने कहा ‘ भारत में गेंदबाजी गति को लेकर जो बातें उन्हें पता चली हैं उससे अंदाजा हुआ है कि इसमें अधिक सफलता नहीं मिली है। इस खिलाड़ी ने कहा ‘काफी चीजों को लेकर मैं उत्सुक नहीं हूं मुझे गेंद तेजी से विकेटकीपर के पास जाते हुए नहीं दिखेगी। ऐसा लगता है कि यह दौरा थोड़ा चुनौतीपूर्ण होने वाला है पर फिर भी यह रोमांचक होगा। मौरिस ने कहा कि वह अनुभवी खिलाड़ियों के साथ होने और उपमहाद्वीप की पिचों पर गेंदबाजी सीखने से अधिक कुछ उम्मीद नहीं कर रहे। उन्होंने कहा ‘हमारे पास टीम में कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी हैं और अब वास्तव में एक अनुभवी टीम है। कुछ ट्रेनिंग सत्र में उनसे सीखने का मौका मिलना अच्छा है। मैं अपने से बहुत अधिक उम्मीदें नहीं रखना चाहता। मैं इस दौरे का उपयोग सीखने के अनुभव के रूप में करना चाहता हूं। मैंने पहले कभी टीम के साथ दौरा नहीं किया है इसलिए यह मेरा विदेश में पहला अनुभव होगा। गिरजा/ईएमएस 01 फरवरी 2023