क्षेत्रीय
01-Feb-2023
...


सिरसा (ईएमएस)। उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने बुधवार को स्थानीय संतनगर कॉलोनी में श्री श्याम प्रभु की दिव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठïा समारोह में भाग लिया। श्री श्याम मंदिन का निर्माण सर्वशक्ति विराजमान ट्रस्ट द्वारा स्व. श्रीमति सुशीला देवी स्व. लाला राम स्वरुप सिंगला की पुण्य स्मृति में करवाया गया है। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल ने मंदिर परिसर में आयोजित हवन यज्ञ व भंडारे में प्रशाद ग्रहण किया। महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि ईश्वरीय मार्ग ही श्रेष्ठ मार्ग है जिस पर चलते हुए इंसान को अपने मात-पिता बुजुर्गों व जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए। सेवाभाव ही व्यक्ति को वास्तविक सुख देता है। हमें स्वयं को जानने का यत्न करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा खाटू श्याम का व्यक्तित्व इतना विराट है कि उसे परिभाषित नहीं किया जा सकता है। इनकी कथा को श्रवण करने से जीवन की वास्तविक लक्ष्य का बोध होता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से लोगों में धार्मिक व आध्यात्मिक चेतना का संचार होता है। लोगों को हमारे दिव्य पुरुष संतों एवं महात्माओं के बारे में जानने का अवसर मिलता है तथा उनके सानिध्य में अध्यात्म में उतरने का अवसर प्राप्त होता है। इस अवसर पर समाजसेवी मुनीष सिंगला ओसडी इंद्रजीत खुराना ओम प्रकाश कथूरिया प्रयाग सोनी निजी सचिव डा. विनोद स्वामी वरिष्ठ भाजपा नेता रोहताश जांगड़ा प्रधान राज कुमार पाल साहब राम हरि सिंह रवि कमलदेव विरेंद्र शर्मा राहुल शर्मा प्रवीण शर्मा विनोद जांगड़ा तेज बहादुर बसंत यादव मान सिंह मौजूद थे। सतीश बंसल/01/02/2023