खेल
01-Feb-2023
...


-पं. बंगाल-महाराष्ट्र को रजत; महाराष्ट्र-कर्नाटक ने जीते कांस्य पदक :: इन्दौर (ईएमएस)। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के टेबल-टेनिस इवेंट्स के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश के दिव्यांश श्रीवास्तव और सार्थ मिश्रा ने पश्चिम बंगाल के सुजल बैनिक और बोधिसत्व चौधरी को 3-1 से हराकर यूथ बॉयज युगल का स्वर्ण जीता। जबकि महाराष्ट्र की प्रिथा वर्तिकर और जेनिफर वर्गीज की जोड़ी ने अपने ही राज्य की तनीशा कोटेचा और रिशा मीरचंदानी को 3-0 से हराकर गर्ल्स डबल्स फाइनल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इन्दौर के अभय प्रशाल में खेली जा रही इस स्पर्धा में मेजबान मध्य प्रदेश को एकल के बाद अब युगल मुकाबलों में भी निराशा हाथ लगी; अनुज सोनी-कार्तिकेय कौशिक की जोड़ी बालक वर्ग में एवं पूर्वांशी कोटिया-लक्ष्या बियानी बालिका वर्ग में असफल रहीं। बुधवार को यूथ बॉयज डबल्स फाइनल में उत्तर प्रदेश के दिव्यांश श्रीवास्तव व सार्थ मिश्रा ने सुजल बैनिक और बोधिसत्व चौधरी की जोड़ी को 3-1 (8-11 11-8 11-6 11-8) से श‍िकस्त देकर स्वर्ण‍िम सफलता अर्जित की। इसके पूर्व सेमीफायनल में दिव्यांश-सार्थ ने जश मोदी-नील मुले (महाराष्ट्र) की जोड़ी को 3-2 (13-11 11-7 2-11 11-7) से तथा सुजल बैनिक-बोधिसत्व चौधरी ने अंकुर भट्टाचार्जी-सौम्यदीप सरकार 3-0 (12-10 11-5 11-6) से श‍िकस्त दी। उधर गर्ल्स डबल्स फाइनल में महाराष्ट्र की प्रिथा वर्तिकर और जेनिफर वर्गीज ने अपने ही राज्य की तनीशा कोटेचा और रिशा मीरचंदानी को 3-0 (13-11 11-9 11-7) से श‍िकस्त दी। रिशा व तनिशा को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इसके पूर्व सेमीफाइनल में रिशा मीरचंदानी-तनीशा कोटेचा ने सुहाना सैनी-पृथोकी चक्रवर्ती (हरियाणा) 3-2 (9-11 5-11 11-5 11-8 11-8) से तथा दूसरे सेमीफायनल में प्रिथा व जेनीफर ने घोरपडे़-मंजुनाथ की जोड़ी को 3-0 (11-7 11-4 11-8) से श‍िकस्त दी। यूथ बॉयज डबल्स में कांस्य पदक के लिए खेले गए मुकाबले में महाराष्ट्र के जश मोदी व नील मुले ने अंकुर भट्टाचार्जी व सौम्यदीप सरकार (बंगाल) को 3-0 (11-6 11-5 11-8) से पराजित कर सफलता अर्जित की। वहीं गर्ल्स डबल्स में कांस्य पदक के लिए खेले गए मुकाबले मे यशस्विनी घोरपडे़ व अनारज्ञा मंजुनाथ (कर्नाटक) ने सुहाना सेनी व प्रिथोकि चक्रवर्ती (हरियाणा) को 3-2 (8-11 13-11 9-11 11-4 11-9) से पराजित कर सफलता अर्जित की। स्पर्धा का पुरस्कार वितरण महापौर पुष्यमित्र भार्गव अर्जुन अवार्डी संध्या अग्रवाल विक्रम अवार्डी प्रमोद सोनी तथा अरूणाचल प्रदेश के पसांग दोरजी के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस मौके पर म.प्र. ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी सचिव दिग्विजय सिंह जयेश आचार्य प्रमोद गंगराडे बाक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव हेमंत कलिता तथा नीलेश वेद विशेष रूप से उपस्थित थे। :: क्वाटर फायनल के परिणाम :: यूथ बॉयज डबल्स - दिव्यांश श्रीवास्तव-सार्थ मिश्रा वि.वि. प्रणीत भास्कर-शंखदीप दास (पं. बंगाल) 3-11 13-11 7-11 11-6 11-8; जश मोदी-नील मुले वि.वि. अनुजा सोनी-कार्तिकेय कौशिक (म.प्र.) 11-7 11-7 8-11 11-6; सुजल बनिक-बोधिस्तावा चौधरी वि.वि. के.जे. आकाश-पी. यशवंत (कर्नाटक) 7-11 11-4 8-11 11-6 11-7; अंकुर भट्टाचार्जी-सौम्यदीप सरकार वि.वि. प्रेमेश राज सुरेश-प्रकाशम रघुराम (तमिलनाडु) 3-0 गर्ल्स डबल्स - रिशा मीरचंदानी-तनीशा कोटेचा वि.वि. पूर्ववंशी दवे-लक्ष्य बियाणी (म.प्र.) 11-411-7 11-5; सुहाना सैनी-पृथोकी चक्रवर्ती वि.वि. तृप्ति पुरोहित-वंशिका देशना (कर्नाटक) 11-911-910-1211-8; प्रिथा वर्तिकर-जेनिफर वर्गीज वि.वि. लक्षिता नारंग-रिधिमा कपूर (दिल्ली) 11-9 11-9 9-11 13-11; यशस्विनी घोरपड़े-अनर्गया मंजूनाथ वि.वि. श्रिया आनंद-नेहल वेंकटसामी (तमिलनाडु) 11-7 11-6 11-9 उमेश/पीएम/01 फरवरी 2023