व्यापार
02-Feb-2023
...


नई ‎दिल्ली (ईएमएस)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से उम्मीद थी कि सोने और चांदी की कीमतों में आयत शुल्क घटाने से गिरावट देखने को मिलेगी लेकिन ऐसा नजर नहीं आया। गुरुवार 2 फरवरी को 22 कैरेट सोने की कीमत 580 रुपए बढ़कर प्रति 10 ग्राम 53980 रुपए है जबकि 24 कैरेट की कीमत प्रति 10 ग्राम 580 रुपए 56900 रुपए है। वहीं बुधवार 1 फरवरी को 22 कैरेट और 24 कैरेट सोना प्रति दस ग्राम क्रमश: 53400 और 56320 रुपए था। चांदी के भाव में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। चांदी का बीते दिन बुधवार को भाव 74920 प्रति किलोग्राम था और आज 790 रुपए प्रति किलोग्राम बढकर 75710 प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती नजर आई।