क्षेत्रीय
02-Feb-2023
...


जौरा (ईएमएस) । नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री कुमार पीएम सेवानिवृत्ति पर गांधी सेवा आश्रम में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक महेश दत्त मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त प्राचार्य ने विद्यालय के शैक्षणिक स्तर के उन्नयन के साथ-साथ छात्रों को नैतिक शिक्षा दिए जाने पर अधिक जोर दिया। शिक्षा के प्रति समर्पित रहकर प्राचार्य महोदय का अपेक्षाकृत कम विकसित चंबल क्षेत्र में जिम्मेवार नागरिक तैयार करने में उनका अहम योगदान रहा। डेढ़ दशक से अधिक के शैक्षणिक कार्यकाल में उन्होंने विद्यालय से कई उल्लेखनीय प्रतिभाओं को तराश कर अंचल को गौरव प्रदान किया। विदाई समारोह को नगर के वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शुक्ला विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जीएस गौतम ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त प्राचार्य श्रीकुमार पीएम ने अपने उद्बोधन में मेरे कार्यकाल में स्टाफ सहित नगर के गणमान्य जनों का मुझे भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ इसी कारण में अपने कर्तव्य को आसानी से पूरा कर सका। इस अवसर पर महात्मा गांधी सेवा आश्रम के प्रबंधक प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त प्राचार्य श्रीकुमार पीएम के कार्यकाल को उपलब्धियों से भरा हुआ बताया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक मिश्र ने सेवानिवृत्त प्राचार्य को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया वही आश्रम के प्रबंधक प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने शहद भैटकर चंबल की मिठास को सदैव याद रखने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्रों ने भी अपने संस्मरण साझा करते हुए प्राचार्य को पूर्व राष्ट्रपति शिक्षाविद सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन का चित्र भेंट किया। इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण शर्मा संजय जादौनसूर्यकांत खोलेनरेश भाई मुनेश राजेंद्र हरिओम सहित नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र गण शिवम शर्मा पिंटू कुशवाहाबृजेश धाकड़ इंद्रवीर कुशवाहगौरव शाक्य सत्येंद्र शाक्यदेवेंद्र मित्तलअनिल कुमार शाक्य आदि ने सेवानिवृत्त प्राचार्य को सूत की माला पहना कर सम्मानित किया। ईएमएस/02फरवरी2023