क्षेत्रीय
02-Feb-2023
...


-रात में सता रही सर्द हवाएं दिन का बढऩे लगा तापमान शाजापुर (ईएमएस) । सर्द मौसम अभी पूरी तरह से बीता नहीं है और यही कारण है कि सर्द हवाएं रात के समय बेहद बेचैन करने का काम कर रही हैं। हालांकि दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी का सिलसिला शुरू हो गया है और जल्द रातें भी सर्द हवाओं की चपेट से बाहर हो जाएंगी। दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी होने के बावजूद ठिठुरन से निजात नही मिली है लेकिन बाजारों में अंगूर और संतरे की बहार दिखने लगी है। यही वजह है कि सडक़ किनारे संतरा और अंगूर बेचने वाले दिखाई दे रहे हैं। मौसम के सर्द होने से गर्मी के दिनों की अपेक्षा इन खाद्य पदार्थों की बिक्री कम है परंतु लोग इनका स्वाद लेने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि इन दिनों बाजार में अंगूर संतरा मौसंबी बिकने के लिए आने लगी हैं। ये फल ठेलों पर बिक रहे हैं। मौसम में ठंडक होने से ग्रिाहकी अभी कम है। व्यापारियों का कहना है कि शिवरात्रि के बाद ग्राहकी में तेजी आएगी। रात के तापमान में गिरावट दिन में बढ़ोत्री गौरतलब है कि सर्द हवाओं की तेज सरसराहट के कारण रात के समय ठिठुरन बढ़ी है और न्यूनतम तापमान में गिरावट हो रही है। ठंडी हवाओं के चलने से गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री पर जा पहुंचा। जबकि अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया की मानें तो आने वाले दो से तीन दिनों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना है। याने इस सप्ताह लोगों को बदन कंपकंपा देने वाली ठंड से राहत मिल सकती है। ईएमएस/02फरवरी2023