व्यापार
03-Feb-2023
...


-सब्स्क्रिप्शन प्लान में दी जाएंगी दो तरह की सर्विस नई दिल्ली (ईएमएस)। ओला इलेक्ट्रिक कम कीमत पर इलेक्ट्रिक स्कूटर सर्विस प्रारंभ कर सकती है। ओला केयर और ओला केयर प्लस में कंपनी की ओर से कई तरह की सर्विस ग्राहकों को दी जाएंगी जिसमें फ्री लेबर थेफ्ट असिस्टेंस हेल्पलाइन सपोर्ट रोडसाइड असिस्टेंस फ्री होम सर्विस के साथ पिकअप-ड्रॉप फ्री कन्ज्यूमेबल्स 24/7 डॉक्टर और एंबुलेंस सर्विस सहित कई और सेवाएं शामिल हैं। ओला की ओर से सब्स्क्रिप्शन प्लान में दो तरह की सर्विस दी जाएंगी जिसमें ओला केयर और ओला केयर प्लस शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि ऐसी कोई भी घटना जिसमें टूट-फूट जान-बूझकर की गई वाहन चालक नशे की स्थिति या दवाओं विषाक्त पदार्थों या नशीले पदार्थों के प्रभाव में हो। ऐसी चीजों को प्लान में शामिल नहीं किया गया है। ओला केयर के लिए दो हजार रुपये और जीएसटी चार्ज लिया जाएगा। वहीं ओला केयर प्लस के लिए कंपनी जीएसटी के साथ 2999 रुपये चार्ज करेगी। इन प्लान्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या एक्सपीरियंस सेंटर से लिया जा सकता है।ओला केयर के सब्सक्रिप्शन प्लान के दो स्तर हैं- ओला केयर और ओला केयर+। ओला केयर योजना के लाभों में सेवा पर फ्री लेबर थेफ्ट हेल्प हेल्पलाइन और रोडसाइड असिस्टेंस और पंचर हेल्प शामिल हैं। ओला केयर+ के अलावा ओला केयर के फायदों में एनुअल कॉम्प्रीहेंसिव डायग्नोस्टिक फ्री होम सर्विस और पिक-अप/ड्रॉप फ्री कन्ज्यूमेबल आइटम्स और 24/7 डॉक्टर और एम्बुलेंस सेवा शामिल हैं। ओला के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल ने कहा- ग्राहक-केंद्रित ब्रांड होने के नाते सेवा हमेशा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। ओला केयर सब्सक्रिप्शन प्लान के जरिए हम ग्राहक सेवा अनुभव की पूरी तरह से नए सिरे से कल्पना कर रहे हैं और अपने ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ-इन-सेल आफ्टर-सेल्स सेवा लाने का लक्ष्य रखते हैं। सब्सक्रिप्शन प्लान ग्राहकों को हमारे सर्विस नेटवर्क तक 360-डिग्री एक्सेस प्रदान करता है। सुदामा/ईएमएस 03 फरवरी 2023