व्यापार
03-Feb-2023
...


- सेंसेक्स 375 अंक बढ़कर 60308 पर निफ्टी 17694 पर मुंबई (ईएमएस)। बैंकिंग फाइनेंशियल और ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में लिवाली से समाप्त सप्ताह में शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार 350 अंक से ज्यादा चढ़ गया। बीएसई सेंसेक्स पर 375.88 अंक की तेजी के साथ 60308.12 अंक के स्तर पर कारोबार का रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी पर 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 17694.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में इंडसंड बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 5.03 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार हो रहा था। इसी तरह टाइटन में 4.58 फीसदी बजाज फाइनेंस में 2.12 फीसदी एसबीआई में 1.81 फीसदी आईसीआईसीआई बैंक में 1.51 फीसदी और बजाज फिनजर्व में 1.50 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। इसी तरह एचडीएफसी बैंक महिंद्रा एंड महिंद्रा लार्सन एंड टुब्रो एक्सिस बैंक टाटा मोटर्स और भारती एयरटेल के शेयरों में हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा था। शुरुआती कारोबार में पावरग्रिड में सबसे ज्यादा 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था। इसी तरह नेस्ले इंडिया टेक महिंद्रा रिलायंस इंडस्ट्रीज कोटक महिंद्रा बैंक और एचसीएल टेक के शेयरों में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा था। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आईटीसी इंडिगो बैंक ऑफ बड़ौदा दिविस लैब्स उन प्रमुख कंपनियों में शामिल हैं जिनके वित्तीय नतीजे शुक्रवार को जारी ‎किए जाएंगे। सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स में 63 अंक के उछाल के साथ 17702 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे संकेत मिल रहे थे कि दलाल स्ट्रीट की शुरुआत पॉजिटीव रहने वाली है। सतीश मोरे/03फरवरी