व्यापार
03-Feb-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। एमजी मोटर इंडिया की जनवरी 2023 में रफ्तार धीमी रही। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी पिछले महीने भारत में केवल 4114 यूनिट्स ही सेल कर पाई। एमजी ने एक आधिकारिक बयान में वाहन बिक्री में 4 प्रतिशत के गिरावट की जानकारी दी है। एमजी का कहना है कि सप्लाई चेन में सुधार के साथ कंपनी का उत्पादन पटरी पर लौट रहा है लेकिन अभी भी कुछ मॉडलों का उत्पादन प्रभावित है। कंपनी ने जनवरी 2022 में 4306 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। एमजी मोटर भारत के पैसेंजर व्हीकल मार्केट में केवल एक प्रतिशत का हिस्सा रखती है। कंपनी को उम्मीद है कि 2023 में उसके कुल वाहनों की बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी एक चौथाई होगी। मतलब कंपनी की चार कारों में से एक कार इलेक्ट्रिक होगी। एमजी मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव छाबा के अनुसार कंपनी भारत में नए इलेक्ट्रिक वाहनों को उतारने की तैयारी कर रही है। आने वाले कुछ सालों में नई एमजी4 इलेक्ट्रिक हैचबैक और ईएचएस प्लग-इन हाइब्रिड एसयूवी भारत आ सकती है। ये दोनों ऑटो एक्सपो 2023 में पेश हो चुकी हैं।