क्षेत्रीय
03-Feb-2023
...


सिरोंज (ईएमएस)। इन दिनों नगर के आसपास के इलाको में ईट भट्टो का करोबार जोरो पर है और इन ईट भट्टों की जानकारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो रही है । इसके साथ ही इन ईट भट्टों पर बाल श्रम भी बेझिजक कराया जा रहा है । बता दे कि इन दिनों अवैध ईट भट्टो का कारोबार जोरो पर चल रहा है । लटेरी रोड तहसील रोड के पास रोहिलपुरा चौराहे पर इमलानी रोड पर केथन नदी के आस पास बडी संख्या में ईट भट्टे लगाए गये है । यहां न कोई जानकारी लेने वाला है न पूछने वाला है ईट भट्टे का मालिक अपने तरीके से कार्य कर रहे है न तों राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने अवैध रूप से चल रहे इस कारोबार को रोकने के लिए हिम्मत जुटाई है । वही देखा जाए तों क्षेत्र म sचल रहे इन ईट भट्टो स sअब पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है । रहवासी क्षेत्र के पास लगे ईट भट्टे से दिन भर धुंआ फैलता रहता है । ईट भट्टा लगाने के लिए भूसा प्लास्टिक सामाग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है जों लोगो के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है । वही देखा जाए तों ईट भट्टो का व्यापार करने के लिए मिट्टी उत्खन्न के लिए लीज की स्वीकृति लेने के लिए तहसील की एनओसी वन विभाग की एनओसी निर्माण करने वाले का लायसेंस आदि तैयार कराना होता है तब कभी ईट भट्टो का व्यापार कर सकते है । गौरजलब होकि तहसील कार्यलय के पीछे ही ईट भट्टो का कारोबार जोरो पर हो रहा है मगर जिम्मेदार अधिकारियों का इस और ध्यान नही है । दिन भर ईट भट्टो में धुंआ निकल रहा है मगर प्रषासन बेखार है ।