क्षेत्रीय
03-Feb-2023
...


- स्टेट सायबर टीम ने 14 घंटो मे किया गिरफ्तार - म्यूचुअल फंड मे इनवेस्ट करने के नाम पर की वृद्वा से जालसाजी भोपाल(ईएमएस)। म्यूचुअल फंड मे इनवेस्ट करने के नाम पर धोखाधड़ी कर बुजुर्ग महिला से 92 लाख रूपये की ठगी करने वाले आरोपी को राज्य साइबर पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए 12 घंटे मे ही गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। अधिकारियो के मुताबिक 1 फरवरी 2023 को फरियादिया इंद्रा शर्मा निवासी स्टर्लिंग ग्रीन व्यू चुना भट्टी भोपाल ने लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा म्यूचुअल फंड मे इन्वेस्ट के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए जमा कराये गए है। महिला की शिकायत पर जॉच मे सामने आया कि उसके बैंक अकाउंट से उसकी बेटी अर्चना को फोन कर अज्ञात आरोपी म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर 10-12 प्रतिशत प्राफिट देने के नाम पर 92 लाख रुपये अलग-अलग तारीख में फरियादिया के एकांउट से म्यूचुअल फंड में ट्रांसफर करा लिये गये है। और कुछ म्यूचुअल फंड कि रकम (रिडिमशन) अन्य अज्ञात बैंक खाते में फरियादी महिला की जानकारी के बिना ही जालसाजी करते हुए ट्रांसफर कर ली गई है। इस तरह अज्ञात आरोपी द्वारा लाखो की रकम एचडीएफसी और आईसीआईसीआई प्रोडेन्शियल म्यूचुअल फंड में ट्रांसफर की गई है। महिला के बैंक स्टेटमेंट की जॉच करने पर पता चला की अज्ञात आरोपी ने उसके बैंक एकांउट मे जमा रकम को जालसाजी करते हुए म्यूचुअल फंड में जमा कर लिए गए एवं म्यूचुअल फंड अन्य बैंक खाते में रिडिम कर लिए गए। छानबीन मे हाथ लगे साक्ष्यो के आधार पर सायबर थाना पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी संजय ठाकुर पिता विनय सिहं ठाकुर 31 साल निवासी मकान नंबर 67 भगतसिहं कालोनी वार्ड नंबर -14 औबेदुल्लागंज थाना औबेदुल्लागंज जिला-रायसेन को 12 घंटे में ही गिरफ्तार कर पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड पर लिया। पूछताछ मे सामने आया कि शातिर आरोपी द्वारा फरियादिया की जानकारी के बिना उसके आधार एवं पेनकार्ड को स्कैन कर उपयोग करते हुए उसके नाम का फर्जी अकाउंट खोला और फिर लाखों की राशि को ट्रासफर कर लिया। रकम ट्रासफर के लिये शातिर आरोपी महिला के के फर्जी हस्ताक्षर करता था। आरोपी म्यूचुअल फंड मे लगे सारे पैसे को पीड़ीता फरियादिया की जानकारी के बिना ही रिडीम कर लेता और उसकी रकम का म्यूचुअल फंड मे इनवेस्टमेंट दिखाने के लिये फर्जी दस्तावेज तैयार कर लेता। पुलिस ने गिरफ्तार जालसाज संजय ठाकुर के पास से 20 लाख कीमत की स्कोडा कार करीब देढ़ लाख कीमत का आई फोन 50 हजार कीमत की एप्पल वॉच 80 हजार रुपये का दूसरा फोन अलग-अलग बैंक के कई चैक बूक कई लोगो के क्रेडिट डेबिट कार्ड सहित साइन किये गये ब्लैंक चेक जप्त किये है। आरोपी एचडीएफसी के पूर्व कर्मचारी बताया गया है। जालसाजी के मामले मे पुलिस एचडीएफसी इंडसुइंड एक्सिस बैंक के अधिकारियों की मिलीभगत की भी जांच कर रही है। जालसाज संजय ठाकुर म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट के नाम पर लाखो की धोखाधड़ी करता था।