क्षेत्रीय
03-Feb-2023
...


सिरोंज (ईएमएस) । विश्वकर्मा समाज द्वारा शुक्रवार को भगवान विश्वकर्मा का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शहर में भगवान विश्वकर्मा की शोभा यात्रा निकाली गई। प्रातः भोपाल रोड जटाशकर स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई। इसके बाद दोपहर 12 बजे छत्रीनाका चौराहा चन्द्र मोहन सभागार से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई। जो कि नगर के मुख्य मार्ग बामोरा रोडकष्टम पथकठाली बाजारसराफा बाजारकपडा बाजारचांदनी चौककोट गेटराज बाजारपुराना बस स्टेण्डतहसील रोड होते हुए भोपाल रोड पर जटाशकर स्थित विश्वकर्मा मंदिर पहुचकर विशल शोभा यात्रा का समापन हुआ। जहां समाजजनों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। साथ ही विषाल भण्डारें का आयोजन किया गया। वही सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा से भक्तों ने सुख-समृद्धि व धन-धान्य की कामना की। भारतीय समाज में यह मान्यता रही है कि विश्वकर्मा जयती के अवसर पर देवषिल्पी की पूजा अर्चना से रोजगार और कारोबार में तरक्की मिलती है। इतिहासविदो के अनुसार वास्तुषिल्पी विश्वकर्मा माता अंगिरसी की संतान है। वे षिल्पकारों और रचनाकारों के अराध्य देव है। सृष्टि की रचना के समय ब्रहा्र जी की मदद देवषिल्पी ने ही की थी। भगवान विश्वकर्मा ने स्वर्ग लोकश्रीकृष्ण की नगरी द्वारिकासोने की लंकापुरी मंदिरके लिए भगवान जगन्नाथ बलभद्र एवं सुभद्रा की मूर्तियांइंद्र के अस्त्र व्रज आदि का निर्माण किया था। वही वजह है कि इस दिन यंत्रो की पूजा का विषेष महत्व होता है। इस दौरान विश्वकर्मा महापंचायत के जिला अध्यक्ष रामकिशोर विश्वकर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा विश्वकर्मा उत्थान समिति के अध्यक्ष देवी राम विश्वकर्मा राधेष्याम विश्वकर्मा बब्लू षिवकुमार विश्वकर्मा देवेन्द्र विश्वकर्मा मनोज विश्वकर्मा आजाद विश्वकर्मा दिनेष विश्वकर्मा राकेष विश्वकर्मा धनराज विश्वकर्मा सुरेष विश्वकर्मा मनोज विश्वकर्मा रामस्वरूप विश्वकर्मा राजकिषन विश्वकर्मा महेष विश्वकर्मा ष्याम बाबू विश्वकर्मा ब्रजेष विश्वकर्मा पत्रकार रवि विश्वकर्मा सहित बडी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। भजनों पर थिरके श्रध्दालु* - शहर सहित अंचलों से शोभायात्रा में शामिल हुए सैकड़ों युवा डीजे पर चल रहे भजनों की धुन पर झूमते नजर आए। शोभा यात्रा की अगवानी डीजे सहित विभिन्न बाजयंत्रो से की जा रही थी। शोभयात्रा के प्रथम चरण में युवा अपने हाथां मे केसारिया ध्वज लेकर चल रहे थे। साथ ही महिलाए भजनों की धुन पर संगीतमय संकीर्तन करते हुए कतारबद्ध रूप से चल रही थी -जगह-जगह हुआ स्वागत वही नगर के चौक चौराहे स्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं वह विभिन्न  सामाजिक संगठन द्वारा शोभा यात्रा का जगह जगह फूल की वर्षा कर भाई स्वागत किया इस दौरान कांग्रेस नेता नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इरशाद गोरी विनोद सेन सुभान गोरी अंसार खान लेखराज सिंह बघेल आदि कांग्रेश जन उपस्थित रहे व विभिन्न सामाजिक संगठन  मौजूद रहे। ईएमएस/सलमान खान/03फरवरी2023