खेल
04-Feb-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से शानदार रहा है। शुभमन ने खेल के सभी प्रारुपों में शतक लगाकर अपने को साबित भी कर दिया है। इसी को देखते हुए दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी प्रशंसा की है। इसी के तहत अब विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भी शुभमन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा शुभमन आने वाली पीढ़ियों के महानतम खिलाड़ी बन सकते हैं। शुभमन के अंदर क्षमता है कि वह विराट कोहली और रोहित शर्मा की लीग तक पहुंच सकें। विराट और रोहित को वर्तमान समय के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। वहीं युवा शुभमन की बात करें तो उन्होंने अभी तक तीनों प्रारुपों में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। वह अभी केवल 23 साल के हैं और अभी से उसने बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बनाना शुरू कर चुके हैं जिसमें पांच शतक शामिल हैं। इस बल्लेबाज ने अभी तक भारत की ओर से कुल 13 टेस्ट 21 एकदिवसीय और छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 32 की औसत से 736 एकदिवसीय में 73.76 की औसत से 1254 और टी20 में 40.4 की औसत से 202 रन बनाए हैं। गिल तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं। उसके नाम एकदिवसीय में दोहरा शतक भी है। गिरजा/ईएमएस 04फरवरी 2023