राष्ट्रीय
04-Feb-2023
...


- अधिकारी की लगाई क्लास जबलपुर (ईएमएस)। केंद्रीय जलशक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री दिल्ली से जबलपुर की यात्रा करते समय उस समय भड़क गए जब गोंडवाना एक्सप्रेस में उन्हें कंबल, चादर दिए गए। इस पर मंत्री जमकर नाराज हुए। केंद्रीय मंत्री के नाराज होने की खबर जब जबलपुर रेल मंडल के आला अधिकारियों को लगी तो उनमें हड़कंप मच गया। मंत्री को मनाने सुबह ट्रेन के जबलपुर स्टेशन पहुंचने के पहले ही वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (सीडीएमई) कोच के सामने खड़े रहे और कोच से उतरते ही मंत्री श्री पटेल से क्षमा याचना करते रहे। बताया जाता है कि मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 में 4 फरवरी शनिवार को सुबह उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई, जब दिल्ली से चलकर जबलपुर आने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से प्लेटफार्म में पहुंची, जिसके एसी फर्स्ट में दिल्ली से सफर कर जबलपुर पहुंचे केंद्रीय जलशक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद पटेल ने यात्रा के दौरान दिए गए गंदे कंबल एवं चादर को लेकर इस मामले को लेकर मंत्री श्री पटेल द्वारा सीनियर डीएमई की जमकर क्लास लगाई। इस संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निजामुद्दीन से चलकर जबलपुर पहुंची 12182 गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सफर कर रहे थे। इस दौरान उनको कोच अटेंडर द्वारा गंदे कंबल एवं चादर दिए गए, उन्होंने जब चादर में लगे दाग देखे तो कोच अटेंडर से इस मामले में पूछताछ की गई जिसके बाद गाड़ी जबलपुर पहुंचते ही इस मामले को लेकर रेल अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। यहां सवाल यह उठता है कि जब मंत्री को गंदे चादर और कंबल दिए गए तो यात्रियों को कैसे बिस्तर दिए जाते है और उनके साथ कैसा व्यवहार किया जाता होगा।