खेल
05-Feb-2023
...


तेज गेदबाज ईशांत शर्मा ने विराट कोहली का यादगार किस्सा सुनाया नई दिल्ली (ईएमएस)। विराट कोहली की ग्राउंड पर आक्रमकता जगजाहिर है। भारत का यह पूर्व कप्तान ग्राउंड पर अपने खिलाड़ियों को हर वो चीज करने की छूट देता था, जो उनको मैच जीताने में मदद करती थीं। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने के लिए कोहली नागपुर पहुंच चुके हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में वर्चस्व की लड़ाई होगी। अनुभवी तेज गेदबाज ईशांत शर्मा भले ही आज टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इस पेसर की स्टीव स्मिथ के साथ 2017 वाला किस्सा आज भी फैंस के जेहन में तरोताजा है। ईशांत का कहना था कि उस मैच में तत्कालीन कप्तान कोहली ने उनसे कहा था कि तूझे जो करना है कर, बस बैन मत लगवाना। दरअसल, साल 2017 में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बैंगलुरु में आमने-सामने थीं। उस मैच में टीम इंडिया स्टीव स्मिथ को आउट करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही थी। ईशांत शर्मा गेंदबाजी के दौरान स्मिथ की एकाग्रता भंग करने के लिए तरह-तरह के तरकीब अपना रहे थे। या यूं कहें की स्लेजिंग कर रहे थे। तब ईशांत का एक वीडियो वायरल हुआ था, जब वह स्मिथ को मुंह चिढ़ाते हुए दिखाई दे रहे थे। बीसीसीआई ने 30 मई 2020 को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल दिल्ली के क्रिकेटर ईशांत शर्मा का इंटरव्यू लेते हुए नजर आ रहे थे। मयंक ने तब पूछा था कि जब आपने स्टीव स्मिथ को मुंह चिढ़ाया तो विराट कोहली का कैसा रिएक्शन था? इस पर ईशांत ने कहा कि वह काफी आक्रामक कप्तान हैं। वह आपकी आक्रमता को पसंद करते हैं। उस समय वह आपसे कुछ भी नहीं कहते। ईशांत शर्मा पर साल 2015 में श्रीलंकाई खिलाड़ियों से भिड़ने पर एक मैच का बैन लगा था। ईशांत ने कहा कि आप बैटर का ध्यान भंग करने के लिए कुछ भी करते हो। स्मिथ को अपसेट करने के लिए मैंने वो सब किया, जो मैं कर सकता था। स्मिथ गेंदबाजों को बहुत परेशान करते थे। हम यह बात अच्छी तरह जानते थे कि यदि हमने स्मिथ को आउट कर दिया तो हम यह मैच जीत सकते थे। मैं उस मैच में यही सोच रहा था कि कैसे इस बैटर की एकाग्रता को भंग करूं। विराट ने कहा था कि तुझे जो करना कर लेकिन मुझे विकेट दिला दे। बस बैन मत होना, क्योंकि श्रीलंका में मैं एक मैच के लिए बैन हो गया था। ईशांत शर्मा पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2021 में खेला था। 34 साल के ईशांत ने 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट चटकाए हैं। दिलीप/ईएमएस 05 फरवरी 2023