राष्ट्रीय
05-Feb-2023
...


- आईआरसीटीसी ने दिए जांच के आदेश मुंबई (ईएमएस)। वंदे भारत एक्सप्रेस में आप कभी वड़ा खाने की हिम्मत नहीं करेंगे। एक यात्री ने नाश्ते में वड़े और समोसे मंगवाए थे। लेकिन इस यात्री को जो वड़ा दिया गया था उससे तेल रिस रहा था। ग्राहक ने रेलवे से शिकायत की है कि वंदे भारत एक्सप्रेस में उसे घटिया क्वालिटी का खाना मिला. आईआरसीटीसी ने इस संबंध में जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल वर्षों से रेलवे में खराब गुणवत्ता वाले खाने की शिकायत रहती है। खाना भी काफी महंगा है। यात्रियों ने प्रतिक्रिया दी है कि अगर उन्हें ऐसा खाना मिल रहा है जो बहुत अधिक पैसे देकर उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है तो बेहतर है कि घर का खाना साथ में लेकर सफर किया जाए। बता दें कि प्रताप कुमार नाम के एक यात्री ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि ट्रेन में घटिया खाना परोसा जा रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करने वाले प्रताप कुमार का कहना है कि यह वीडियो वंदे भारत रेलवे में शूट किया गया है। इस क्लिप में यात्री ट्रेन में परोसे जाने वाले खाने से तेल निचोड़ते नजर आ रहे हैं। यात्री ने कैप्शन में दावा किया कि जहां वंदे भारत एक्सप्रेस में खाने की कीमतें बहुत अधिक हैं वहीं गुणवत्ता बहुत कम है। मालूम हो कि केंद्र सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी रूप से शुरू की गई वंदे भारत ट्रेन में खाने की लागत बहुत अधिक है। अधिक पैसे देने के बावजूद घटिया किस्म का खाना दिया जा रहा है। नाश्ते में परोसे जाने वाले वड़े और समोसे बहुत घटिया होते हैं। इन तले हुए खाद्य पदार्थों से भारी मात्रा में तेल का रिसाव होता देखा गया। उसके बाद उसे अपने हाथ से दबाते हुए वीडियो एक यात्री ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।