व्यापार
05-Feb-2023
...


वा‎शिंगटन (ईएमएस)। दुनियाभर में टेक कंपनी एप्पल को घाटे का सामना करना पड़ा रहा है, वहीं सिर्फ भारत में ही कंपनी की अच्छी ‎बिक्री हुई है। ऐप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक ने खुशी जाहिर की है। टिम कुक का कहना है कि कंपनी ने भारतीय बाजार से आय में एक और नया रिकॉर्ड बनाया है, कंपनी ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे देखकर हम काफी खुश हैं। मालूम हो कि एप्पल ने भारत में सिर्फ एक महीने के अंदर करीब 8000 करोड़ रुपए के स्मार्टफोन बेचकर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। सीएमआर के डाटा के अनुसार, पिछले साल 2022 की चौथी तिमाही में एप्पल की बिक्री में काफी तेजी आई है। कंपनी ने करीब 20 लाख आईफोन की बिक्री की है। भारत में सिर्फ 1 महीने में करीब 8000 करोड़ रुपए के स्मार्टफोन सेल किए है। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 11 फीसदी बढ़कर 5.5 फीसदी पर पहुंच गई है। पिछले साल दिसंबर में भी एप्पल ने रिकॉर्ड आईफोन की शानदार बिक्री की थी। एप्पल को दुनिया भर में सबसे ज्यादा भारत में ही मुनाफा हुआ है। इसी कारण एप्पल कंपनी भारत में बड़े पैमाने पर निवेश करने की योजना बना रही है। एप्पल ने अपना स्मार्टफोन मैन्युफैक्चिरिंग कारोबार चीन से हटाकर भारत में शिफ्ट करने का फैसला किया है।