क्षेत्रीय
05-Feb-2023
...


राज्यमंत्री ने किया विकास यात्रा के शुभारंभ अशोकनगर (ईएमएस)। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी महान व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने छुआछूत और जातिगत भेदभाव को मिटाने के लिए कार्य किए। इस आशय के विचार राज्यमंत्री श्री यादव ने रविवार को मुंगावली के वार्ड क्रमांक 3 में संत शिरोमणी रविदास जयंती के अवसर पर विकास यात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। राज्यमंत्री श्री यादव ने कि संत रविदास का बचपन कठिनाइयों के बीच गुजरा। उन्होंने समाज को एक नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कर्म से नीच नहीं होता। गलत कार्यों को करने से व्यक्ति का स्तर नीचे गिरता है। उन्होंने कहा कि संत रविदास आत्मा से स्वच्छ थे। गंगा मैया ने उन्हें स्वयं दर्शन दिए। वार्ड 3 के निवासियों द्वारा सौंपा मांग पत्र: कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेंद्र सिंह यादव को वार्ड के निवासियों द्वारा मांग पत्र सौंपा गया। इस मांग पत्र पर राज्य मंत्री द्वारा घोषणा की गई कि बाबा अंबेडकर जी की प्रतिमा जल्द से जल्द लगाई जाएगी। वार्ड 3 में बस्ती के बीचो बीच संचालित देशी शराब दुकान अन्यत्र शहर से बाहर अति शीघ्र हटाई जाएगी। उन्होंने 40 परिवारों को जमीन आवंटित किए जाने की प्रक्रिया पूर्ण कराए जाने के निर्देश कलेक्टर को दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ अशोकनगर जिले में संत रविदास जयंती के अवसर पर तीनों विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। विकास यात्रा के माध्यम से लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यों के साथ हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ छूटे हुए हितग्राहियों को दिला कर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में 33 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात क्षेत्रवासियों को मिली है। ओमप्रकाश/05/02/2023