क्षेत्रीय
05-Feb-2023
...


-राजधानी के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में करोड़ों रूपये के विकास कार्यों हेतु भूमिपूजन एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के हित लाभ वितरित किए गए -भोपाल के विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रमों में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा, श्रीमती कृष्णा गौर, निगम परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किए भूमिपूजन व हित लाभ वितरण भोपाल (ईएमएस) । सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने हेतु प्रदेश स्तरीय विकास यात्रा रविवार को प्रारंभ हुइंZ। प्रदेश के सभी स्थानों के साथ राजधानी में भी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत विकास यात्राओं का आयोजन कर सरकार की जनसुविधा, विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नागरिकों को दी गई और विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पृथक-पृथक करोड़ों रुपये की लागत के विकास कार्यों के भूमिपूजन तथा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किए गए और अनेक स्थानों पर वृक्षारोपण भी किया गया। विकास यात्राओं का शुभारंभ मंदिरों में पूजा-अर्चना एवं संत रविदास जी के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ हुआ। विकास यात्रा के दौरान अनेक स्थानों पर नागरिकों ने पुष्प वर्षा एवं तिलक कर विकास यात्रा का स्वागत किया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने महापौर श्रीमती मालती राय की उपस्थिति में खेड़ापति हनुमान मंदिर छोला रोड के सामने 10 लाख रुपये की लागत से सीमेंट क्रांकीटीकृत सड़क तथा 04 लाख रुपये की लागत से व्यायाम शाला निर्माण हेतु भूमिपूजन किया। इसके अतिरिक्त विधायक रामेश्वर शर्मा ने हुजूर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत 18 लाख रुपये की लागत से नाला एवं पुलिया निर्माण हेतु भूमिपूजन किया। वहीं विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने विधानसभा क्षेत्रांतर्गत अनेक स्थानों पर लगभग 02 करोड़ 42 लाख रुपये से अधिक की राशि से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों हेतु भूमिपूजन और हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जबकि दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में निगम परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने विकास यात्रा के दौरान सूरज नगर नागेश्वर मंदिर क्षेत्र में लगभग 55 लाख रुपये की लात से विभिन्न विकास कार्यों हेतु भूमिपूजन किया और संबल योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया। विकास यात्राओं में महापौर परिषद के सदस्यगण, पार्षदगण सहित अन्य गणमान्य नागरिक व जिला प्रशासन एवं निगम के अधिकारी मौजूद थे। नरेला विधानसभा क्षेत्र विकास यात्रा के तहत नरेला विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने छोला स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली सीमेंट क्रांकीटीकृत सड़क एवं 04 लाख रुपये की लागत से व्यायाम शाला निर्माण हेतु भूमिपूजन किया साथ ही मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत परिवार सहायता, लाडली लक्ष्मी तथा संबल योजना के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मालती राय सहित महापौर परिषद के सदस्यगण, पार्षदगण, जिला प्रशासन एवं निगम के अधिकारी मौजूद थे। हुजूर विधानसभा क्षेत्र विकास यात्रा के तहत विधायक रामेश्वर शर्मा ने कटारा हिल्स स्वर्णकुंज कालोनी में 09 लाख रुपये की लागत से सीमेंट क्रांकीटीकृत सड़क एवं 09 लाख रुपये की लागत से ही पुलिया निर्माण हेतु भूमिपूजन किए। श्री शर्मा ने अन्य उपस्थितजन के साथ रविदास जयन्ती के उपलक्ष्य में बरई गांव झुग्गी बस्ती में सफाई कार्य हेतु श्रमदान भी किया। इस दौरान श्री शर्मा ने अनेक स्थानों पर नागरिकों से संवाद भी किया और उनकी समस्याओं को भी सुना और अतिशीघ्र समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त भी किया। गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र विकास यात्रा के तहत विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने बावड़ियाकला क्षेत्र से शुरूआत करते हुए पौधारोपण किया। श्रीमती गौर ने विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में लगभग 02 करोड़ 42 लाख रुपये से अधिक की लागत से होने वाले नाला-नाली, सड़क, फुटपाथ, पेविंग ब्लॉक, ओपन जिम, स्ट्रीट लाईट, विद्युत पोल, शेड इत्यादि के निर्माण कार्य हेतु पृथक-पृथक स्थानों पर भूमिपूजन किया और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी किया। विकास यात्रा के दौरान विधायक श्रीमती गौर ने नागरिकों की समस्याओं को भी सुना इस दौरान अनेक स्थानों पर श्रीमती गौर एवं जनप्रतिनिधियों का स्वागत भी किया गया। दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विकास यात्रा के तहत दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्रांतर्गत निगम परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने 55 लाख रूपये की लागत से सूरज नगर नागेश्वर मंदिर के पास होने वाले विकास कार्यों हेतु भूमिपूजन किया और संबल योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। ईएमएस/05फरवरी2023