राज्य
05-Feb-2023
...


भोपालवासियों के लिए भोपाल उत्सव मेले की बढ़ी अवधि, अब मेला 12 फरवरी तक भोपाल (ईएमएस)। पिछले एक महीने से भोपाल उत्सव मेला भोपालवासियों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। 30 सालों से टीटी नगर दशहरा मैदान में आयोजित मेले में इस बार भी जनसैलाब उमड़ा और लोगों ने परिवार के साथ झूलों, खरीदारी, खानपान व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया। मेले में बड़ती भीड़ एवं भोपालवासियोें की विशेष मांग पर मेला 12 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। मेले में लगातार दर्शकों को जुटने से रौनक बढ़ रही है। भोपाल उत्सव मेला समिति के उपाध्यक्ष राजेश जैन महामंत्री सुनील जैनाविन ने बताया भोपालवासियों एवं स्टॉलधारकों की विशेष मांग पर राजधानी वासियों के लिए 5 दिन बढ़ाए गए हैं आज मेला परिसर में प्रजापिता बह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में नशा मुक्ति के लिए मेला परिसर में रैली निकाली गई और नशा छोड़ने के लिए जनजागृति अभियान चलाया गया यहां संस्था के सदस्यों द्वारा बीके नीता दीदी के निर्देशन में नशा मुक्ति और राजयोग ध्यान पद्धति द्वारा जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का संदेश दिया जा रहा है इस अवसर पर महामन्त्री सुनील जैनाविन कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता सचिव अजय सोगानी महेन्द्र जैन प्रकाश खंडेलवाल सुखदेव अठोत्रा डाक्टर महेश गुप्ता योगेंद्र मुखरैया श्याम मंगल कमल श्वेता आदि मौजूद थे। ईएमएस/05/02/2023