राष्ट्रीय
05-Feb-2023
...


कोलकाता (ईएमएस) । पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मारग्राम में एक बम विस्फोट में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की मौत और एक सत्तारूढ़ पार्टी के पंचायत प्रमुख के भाई के घायल होने के कारण रविवार को राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला।जबकि मृतक न्यूटन शेख के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि हमले के लिए कांग्रेस समर्थक जिम्मेदार थे, पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मारग्राम में पार्टी की उपस्थिति बहुत कम है ताकि वह किसी भी तरह के शारीरिक हमले में शामिल हो सके। बम हमले में न्यूटन शेख की मौत हो गई, जबकि घायल लाल्टू शेख को इलाज के लिए कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल लाया गया। पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम ने कहा कि हमले में माओवादी शामिल भी हो सकते हैं क्योंकि बीरभूम जिले की सीमा झारखंड से लगती है।