व्यापार
06-Feb-2023
...


मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी मुद्रा में मजबूती तथा घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के रुख के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 42 पैसे टूटकर 82.50 प्रति डॉलर पर आ गया। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि विदेशी कोषों की सतत निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती से भी रुपए की धारणा प्रभावित हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.35 प्रति डॉलर पर कमजोर खुलने के बाद 82.50 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर आ गया। यह पिछले बंद स्तर की तुलना में 42 पैसे की गिरावट है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को रुपया 82.08 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती या कमजोरी का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 103.09 पर पहुंच गया।