व्यापार
06-Feb-2023
...


- ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 80.06 डॉलर प्रति बैरल नई दिल्‍ली (ईएमएस)। वै‎श्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में फिर गिरावट आई है और ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चला गया है। इसका असर सोमवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर दिख रहा है। सोमवार को कई राज्‍यों में पेट्रोल और डीजल के खुदरा रेट बदल गए हैं। हालांकि दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ा है। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल के दाम 34 पैसे बढ़कर 96.92 रुपए लीटर हो गए, जबकि डीजल 33 पैसे महंगा होकर 90.08 रुपए लीटर बिक रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 1 पैसे महंगा हुआ और 96.58 रुपए लीटर हो गया, जबकि डीजल 1 पैसे चढ़कर 89.77 रुपए लीटर पहुंच गया है। पटना में पेट्रोल 53 पैसे सस्‍ता हुआ और 107.59 रुपए लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 50 पैसे गिरकर 94.36 रुपए लीटर पहुंच गया है। कच्‍चे तेल की कीमतों में भी पिछले 24 घंटे में बड़ी गिरावट दिख रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 80.06 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी गिरावट के साथ 73.50 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपए और डीजल 89.82 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपए और डीजल 90.08 रुपए प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 89.77 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 107.59 रुपए और डीजल 94.36 रुपए प्रति लीटर हो गया है।