राष्ट्रीय
06-Feb-2023
...


मुंबई (ईएमएस)। सांताक्रूज के एक व्यवसाई के पालतू रॉटविलर ने उनकी 72 वर्षीय रिश्तेदार को काटकर घायल कर दिया। कुत्ते के काटने से उनके हाथ और पैर में घाव हो गए और खून बहने लगा। महिला ने इस ममले में पुलिस से शिकायत की थी। शनिवार को एक मजिस्ट्रेट अदालत ने रॉटविलर के मालिक को तीन महीने जेल की सजा सुनाई है। कुत्ते के काटने में सजा का यह एक रेयर मामला माना जा रहा है। घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका रिश्तेदार लंबे समय से चल रहे संपत्ति विवाद को लेकर सड़क पर झगड़ रहे थे। अदालत ने सुनवाई के दौरान पाया कि आरोपी का रॉटविलर डॉग बहुत आक्रामक था। डॉग के मालिक इस बात को अच्छे से जानते भी थे। यह मालिक का कर्तव्य है कि वह दूसरों की सुरक्षा का उचित ध्यान रखे। अदालत ने साइरस पर्सी होर्मुसजी (44) को जानवरों के संबंध में लापरवाही बरतने का दोषी पाया। घटना 30 मई 2010 की है। दो लोग होर्मुसजी की कार के पास खड़े थे। रॉटविलर और एक लैब्राडोर कार के अंदर बैठे थे। दोनों कार की खिड़कियों से लटकर भौंक रहे थे। होर्मुसजी ने कुत्तों को बाहर जाने दिया। रॉटविलर ने 72 साल की केरसी ईरानी पर हमला कर दिया। अदालत ने कहा कि सूचना देने वाले की उम्र 72 साल है (और) इतनी उम्र में, मजबूत और आक्रामक कुत्ते ने उस पर हमला किया और उन्हें तीन जगह काट लिया। जब अभियुक्त जैसा व्यक्ति जो एक बड़ा आदमी है, ऐसे आक्रामक कुत्तों को लेकर सार्वजनिक स्थान पर जा रहा है तो उसे केयरफुल रहना चाहिए था।