अंतर्राष्ट्रीय
06-Feb-2023
...


वाशिंगटन (ईएमएस)। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कहा कि उन्हें मंगल ग्रह पर जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। वह अपना पैसा धरती पर ही लोगों की मदद करने पर खर्च करना चाहेंगे। इस काम से मुझे गहरा आत्मीय संतोष मिलता है और यह काम मैं आगे भी जारी रखना चाहूंगा। एक साक्षात्कार में बिल गेट्स से स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क और चैरिटी के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने उम्मीद जताई कि एक न एक दिन मस्क महान परोपकारी के रूप में दुनिया के सामने आएंगे। साक्षात्कारकर्ता ने बिल गेट्स और वारेन बफेट की संस्था ‘द गिविंग प्लेज’ का जिक्र करते हुए पूछा दुनिया के सैकड़ों सबसे अमीर लोगों ने अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा दान में देने का वादा किया था। इसके जवाब में बिल गेट्स ने कहा टेस्ला जैसी चीजें परोपकार का एक रूप न होने पर भी सकारात्मक प्रभाव डाल रही हैं। मंगल ग्रह पर कुछ बार जाने के अलावा, उन्हें नहीं लगता कि स्पेसएक्स के सीईओ अपनी अधिकांश संपत्ति केवल खुद पर खर्च करेंगे। क्या मंगल ग्रह पर जाना पैसे का अच्छा उपयोग है, इस सवाल के जवाब में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक ने साफ किया मेरे विचार में नहीं। गेट्स ने कहा कि मंगल ग्रह पर जाना वास्तव में काफी महंगा है। आप इसके बदले खसरे के टीके खरीद सकते हैं और 1,000 डॉलर प्रति जीवन बचाकर लोगों की जान बचा सकते हैं।