खेल
06-Feb-2023
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के क्षेत्ररक्षण कोच रहे आर श्रीधर ने साल 2020-21 के ड्रॉ रहे मैच का खुलासा करते हुए कहा कि तब क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर ने मुख्य कोच रवि शास्त्री की बात नहीं मानी थी और उनसे झूठ भी बोला था। पूर्व क्रिकेटर आर श्रीधर ने अपनी किताब ‘कोचिंग बियोंड माई डेज विद इंडियन क्रिकेट टीम’ में लिखा है कि, जब तीसरे टेस्ट के दौरान आर अश्विन और हनुमा विहारी बल्लेबाजी कर रहे थे तब हनुमा को नाथन लियोन का सामना करने में परेशानी हो रही थी। तब कोच शास्त्री ने फैसला किया कि हनुमा तेज गेंदबाजों का सामना करेंगे और अश्विन स्पिनरों का। इसके साथ उन्होंने यह भी फैसला किया कि इस दौरान कोई रन नहीं लेगा और अपने छोर पर खड़ा रहेगा। इसके बाद शास्त्री ने टी ब्रेक के दौरान शार्दुल को यह संदेश मैदान पर जाकर अश्विन और विहारी को देने को कहा। शार्दुल मैदान पर गए पर उन्होंने शास्त्री की बात अश्विन या हनुमा को नहीं बताई, जब शार्दुल वापस आए तो शास्त्री ने उनसे पूछा कि क्या तुमने बताया उन्हें। तो शार्दुल ने झूठ कहते हुए हां में जवाब दे दिया। श्रीधर ने कहा कि तब शार्दुल ने सही काम किया था। वह दोनों की लय नहीं बिगाड़ना चाहते थे। इसलिए उन्होंने संदेश नहीं दिया। गिरजा/ईएमएस 06फरवरी 2023