राज्य
06-Feb-2023
...


- 5 आरोपी अब भी फरार अलीराजपुर से खलील मंसूरी की रिपोर्ट अलीराजपुर (ईएमएस)। उदयगढ खण्ड शिक्षा कार्यालय के अन्तर्गत हुए 17 करोड़ शासकीय राशि गबन कांड मे 16 जुलाई 2020 मे थाना उदयगढ में एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें मुख्य आरोपी लेखापाल रितुराज सोलंकी सहित करीब 14 अधिकारी एवं बाबुओ को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में एक फरार आरोपी नवीन श्रीवास्तव को 5 फ़रवरी को मुखबिर की सूचना पर राजधानी भोपाल के रीगल टाउन एरिया में स्थित मनकामेश्वर मंदिर से करीब सुबह 5:30 बजे थाना प्रभारी अनसिह भाभर के नेतृत्व में बनी टीम द्वारा कीरफ्तार किया। उक्त गिरफ्तार आरोपी नवीन श्रीवास्तव तत्कालीन खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयगढ पर भी धारा 467,468,471, 120बी, 201, 34 भादवि के तहत दर्ज है और पुलिस लगभग 2 वर्षो से तलाश कर रही थी। आरोपी नवीन श्रीवास्तव पर 23 लाख रुपए का गबन का आरोप है। उल्लेखनीय है कि प्रकरण दर्ज के बाद अब तक आरोपी नवीन श्रीवास्तव सहित 9 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। जबकि इस करोडो के शासकीय राशि गबन कांड के 5 आरोपी अभी भी फरार चल रहे है। तत्कालीन खण्ड शिक्षा अधिकारी आर के एस तोमर, सेवानिवृत तत्कालीन खण्ड शिक्षा अधिकारी परमानन्द धाकड, तत्कालीन खण्ड शिक्षा अधिकारी डुगरसिह सोलंकी, तत्कालीन लेखापाल बी एल राव, सेवानिवृत उप कोषालय जोबट प्रभारी अधिकारी नरसिह भूरिया अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है? नवीन श्रीवास्तव के अलावा रितुराज सोलंकी, खुमानसिह भुरा, अशोक नीमा, बीपी पटेल, एम एल परमार, नवल सिह रावत, डा. सुरजसिह, हेतराम राजपूत सहित करीब आठ आरोपी को उदयगढ पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें एक आरोपी हेमराज राजपूत की कोरोना के चलते पुर्व मे मृत्यु हो गई थी। लेकिन अब भी 6 आरोपी 2 वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहे है। थाना प्रभारी अनसिह भाभर के नेतृत्व में बनी टीम में साउनि जगन्नाथ चावडे, प्र. आरक्षक श्याम नारायण चौरसिया, प्र. आरक्षक श्याम नारायण चौरसिया, प्र. आरक्षक हितेश नायक दॢवारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। फरार आरोपी पर पुलिस अधीक्षक अलिराजपुर द्वारा 5-5 हजार रुपयों की राशि भी बतौर ईनाम बतौर घोषित की है।