क्षेत्रीय
06-Feb-2023
...


अशोकनगर (ईएमएस)। कलेक्टर आर. उमामहेश्वरी की अध्यक्षता सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि समाधान ऑनलाईन से संबंधित विषयों के लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाए। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सी एवं डी ग्रेड में आने वाले विभाग ग्रेडिंग में सुधार लाएं। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करें। उन्होंने सीएम मॉनिट, सीएस मॉनिट के आवेदनों का निराकरण तत्परता के साथ किये जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने स्वामित्य योजना की समीक्षा करते हुए समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे योजनांतर्गत अपने अपने क्षेत्रों के नक्शे ठीक कराकर प्रकाशन कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले में संचालित गौशालाओं में स्वसहायता समूहों को अधिकृत किये जाने के निर्देशित दिए। उन्होंने जिले में कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ प्रकरण तैयार कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में वैधानिक अनुमति प्राप्त खदाने ही संचालित हो अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ प्रकरण बनाये। उन्होंने मछली पालन हेतु तालाब पट्टे पर स्वसहायता समूहों को दिये जाने संबंधी कार्यवाही किये के निर्देश मत्स्य विभाग को दिए। बैठक में संबल योजना, आयुष्मान कार्ड, छात्रावासों में मरम्मत कार्य, देवारण्य योजना के संबंध में विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन, अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही समस्त एसडीएम, तहसीलदार ने बर्चुअल रूप से जुडकर बैठक में भाग लिया। ओमप्रकाश/06/01/2023