व्यापार
07-Feb-2023
...


मुंबई (ईएमएस)। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने हाइड्रोजन से चलने वाला ट्रक पेश किया है। रिलायंस ने बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक में इस हेवी ड्यूटी ट्रक को पेश किया। यह देश का पहला एच2आईसीई टेक्नोलॉजी वाला ट्रक है। इंडिया एनर्जी वीक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हाइड्रोजन इंटरनल कम्बस्चन इंजन संचालित ट्रक से करीब-करीब जीरो उत्सर्जन होता है। यह पारंपरिक डीजल ट्रक के बराबर ही परफॉर्मेंस देता है। साथ ही शोर भी कम करता है। इसकी परिचालन लागत भी कम है। इस तरह यह ग्रीन मोबिलिटी के भविष्य को एक नई परिभाषा देता है। अपने नेट कार्बन जीरो विजन के हिस्से के रूप में रिलायंस अपने व्हीकल पार्टनर अशोक लेलैंड और अन्य टेक्निकल पार्टनर्स के साथ पिछले साल से इस यूनिक टेक्नोलॉजी को डेवलप करने में लगा हुआ है। पिछले साल 2022 की शुरुआत में पहला इंजन आया था। फ्लीट में बड़े पैमाने पर पहली कमर्शियल तैनाती से पहले रिलायंस हेवी ड्यूटी ट्रक के लिए एच2आईसीई टेक्नोलॉजी का परीक्षण और सत्यापन करेगा। इसके साथ ही रिलायंस मोबिलिटी के लिए एंड-टू-एंड हाइड्रोजन ईको सिस्टम बनाने की कोशिश कर रहा है।