व्यापार
07-Feb-2023
...


- सेंसेक्स 60,500 और निफ्टी 17,770 पर मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त बनाई और सेंसेक्‍स और निफ्टी में उछाल दिख रहा है। वै‎श्विक बाजार के दबाव के बावजूद आज घरेलू निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव नजर आ रहा है और उन्‍होंने शुरुआत से ही खरीदारी पर जोर दिया। पिछले सत्र में बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्‍स 5 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 60,511 पर खुला, जबकि निफ्टी 25 अंक चढ़कर 17,790 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई। निवेशकों ने दबाव के बावजूद अपना पॉजिटिव सेंटिमेंट बनाए रखा और लगातार खरीदारी पर जोर दिया। ‎फिलहाल सेंसेक्‍स 18 अंक चढ़कर 60,525 पर कारोबार करता ‎दिखाई दे रहा है और निफ्टी 10 अंकों की बढ़त के साथ 17,770 पर कारोबार कर रहा था। अडानी इंटरप्राइजेस ने सबसे ज्‍यादा बढ़त हासिल की है। कंपनी के शेयरों में सुबह 7.89 फीसदी का उछाल दिख रहा है। यह स्‍टॉक आज का टॉप गेनर है, जबकि टॉप लूजर में टाआ स्टील, आईटीसी जैसी कंपनियों के शेयर शामिल हैं। अगर सेक्‍टरवार देखा जाए तो फाइनेंशियल और कैपिटल गुड्स सेक्‍टर में खरीदारी की वजह से तेजी दिख रही है। वहीं तेल-गैस, ऑटो, मेटल और एफएमसीजी जैसे सेक्‍टर में गिरावट दिख रही है। बाजार में आज इसलिए भी दबाव दिख रहा है, क्‍योंकि पिछले कारोबारी सत्र में विदेशी निवेशकों ने बाजार से बड़ी निकासी की थी। इस दौरान विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने बाजार से 1,218.14 करोड़ रुपए निकाले, जबकि घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने 1,203.09 करोड़ रुपए का निवेश किया था।