अंतर्राष्ट्रीय
07-Feb-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। ट्विटर के अधिग्रहण के बाद से एलन मस्क विवादों में हैं। अब एलन मस्क ने इन बुरे दिनों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। ट्विटर के सीईओ के रूप में एलन मस्क ने अपने पिछले 3 महीनों को याद किया। एलन मस्क ने कहा यह बेहद कठिन समय रहा है, क्योंकि उन्हें टेस्ला और स्पेसएक्स में अपनी जिम्मेदारियों कर्तव्यों को पूरा करते हुए ट्विटर को दिवालिया होने से बचाना था। मस्क ने कहा माइक्रोब्लॉगिंग साइट में चुनौतियां अब भी बनी हुई हैं। एलन मस्क ने कहा पिछले 3 महीने बेहद कठिन गुजरे, क्योंकि मेरे सामने टेस्ला और स्पेसएक्स में जरूरी जिम्मेदारियों को निभाते हुए ट्विटर को दिवालिया होने से बचाने की चुनौती थी। यह दर्द कोई नहीं चाहेगा। हालांकि, ट्विटर के सामने अभी भी चुनौतियां हैं, लेकिन अगर हम पूरी क्षमता के साथ काम जारी रखते हैं तो समय निकल जाएगा। इस दौरान लोगों का समर्थन बहुत सराहनीय है! मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में 44 बिलियन में ट्विटर को खरीदा था। इसके एक सप्ताह बाद कंपनी के राजस्व में भारी गिरावट पर उन्होंने अफसोस जताया, जिसका आरोप उन्होंने विज्ञापनदाताओं पर दबाव डालने वाले कार्यकर्ता समूहों पर लगाया। तब से उन्होंने ट्विटर की पॉलिसी में कई बदलाव किए हैं। अधिग्रहण के बाद एलन मस्क ने बड़ा फैसला लेते हुए ट्विटर के लगभग आधे स्टाफ को छंटनी कर दी, नई ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की, साथ ही कंपनी के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय से यादगार वस्तुओं की नीलामी भी की। हालांकि छंटनी के मुद्दे पर दुनियाभर में उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने अपने बचाव में कहा कि कंपनी को प्रतिदिन 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो रहा था, इसलिए यह कड़ा फैसला लेने के लिए उन्हें मजबूर होना पड़ा। वहीं, छंटनी में नौकरी गंवाने के बाद दुनिया भर में कई पूर्व-ट्विटर कर्मचारियों ने एलन मस्क पर अनुबंध के उल्लंघन और भेदभाव के आरोप लगाए हैं। कंपनी ने नवंबर की शुरुआत में मस्क द्वारा लागत में कटौती के उपाय के तहत लगभग 3,700 कर्मचारियों को बंद कर दिया था, जिसके बाद सैकड़ों और इस्तीफा दे दिए गए थे।