खेल
07-Feb-2023
...


कोलंबो (ईएमएस)। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के 9 फरवरी से होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी काफी रोमांचक रहेगी। जयवर्धने के अनुसार इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत की ज्यादा संभावनाएं हैं। अभी दोनो ही टीमें टेस्ट रैंकिंग में पहले दो स्थानों पर हैं। पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने माना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2004 के बाद से भारतीय धरती पर जीत हासिल नहीं कर पायी है लेकिन इस बार उसके पास अवसर है। जयवर्धने ने कहा, मुझे लगता है कि यह एक शानदार सीरीज होगी। भारतीय हालात भी अहम होंगे और ये भी देखना होगा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इससे कैसे निपटती है क्योंकि भारतीय टीम के पास अच्छी गेंदबाजी इकाई भी है। उन्होंने कहा, भविष्यवाणी करना कठिन है पर एक श्रीलंकाई होने के नाते, मुझे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए इसमें जीत हासिल करना आसान नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के पास अभी युवा शुभमन गिल जैसा शानदार बल्लेबाज है जो अभी फार्म में भी है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शुभमन ने एकदिवसीय में शानदार शतक लगाये हैं। वैसा ही प्रदर्शन वह लाल गेंद के खेल में भी दिखा सकता हैं क्योंकि अभी वह फार्म में चल रहा है। गिरजा/ईएमएस 07फरवरी 2023