राज्य
07-Feb-2023
...


-आसपास क्षेत्र में दहशत का माहौल कोरबा (ईएमएस) कोरबा के घने जंगल में बड़े पैमाने पर वन्य प्राणियों का बसेरा है। खासतौर पर बालको क्षेत्र में भालूओं की सबसे अधिक ज्यादा मौजूदगी है। बताया जाता है कि इसमें से एक भालू पिछले कुछ दिनों से बालको कॉलोनी के सेक्टर 4 में लगातार चहल कदमी कर रहा है। अंधेरा होते ही भालू जंगल से कॉलोनी के सड़क पर निकल आता है। भालू के आने से लोग दहशत में हैं।बताया जा रहा हैं की अब तक इस भालू ने किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन कॉलोनी के रिहायशी क्षेत्र में भालू की चहल कदमी से आने वाले लोगों की परेशानी जरूर बढ़ गई है। वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। इससे पहले भी भालू का झुंड सेक्टर 4 सहित कई रिहायशी कॉलोनी में आता रहा है। जानकारी के अनुसार भालू अमरूद सहित अन्य फलों को खाने के लिए आता है और फलों को खाने के बाद फिर से यह जंगल में चला जाता हैं। वन विभाग के द्वारा लोगों को सजग और सावधान रहने के लिए कहा गया है।