क्षेत्रीय
07-Feb-2023
...


नर्मदापुरम (ईएमएस) जिले में जनकल्याण और विकास का प्रतीक बनी विकास यात्रा मगंलवार तीसरे दिन भी पूरे जोश और उमंग के साथ चारों विधानसभाओं में निकाली गई। विकास यात्रा को जनसामान्य का भी पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ। जहा जहा विकास यात्रा पहुंची वहां वहां ढोल बाजे के साथ तिलक लगाकर यात्रा का स्वागत किया गया। नर्मदापुरम में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, माखननगर में विधायक विजयपाल सिंह , सिवनीमालवा में विधायक प्रेम शंकर वर्मा एवं पिपरिया में ठाकुर दास नागवंशी के नेतृत्व में विकास यात्रा निकाली गई। इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में जनसामान्य शामिल हुए। विकास यात्रा के दौरान शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया गया। साथ ही विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन भी किया गया। नर्मदापुरम में 18 लाख 25 हजार से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा नें नर्मदापुरम में विकासयात्रा के दौरान 18 लाख 25 हजार रूपए के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि वार्ड 04 मांग मोहल्ला में सार्वजनिक चबूतरे पर छत निर्माण लागत 1 लाख रूपए, वार्ड 28 नर्मदा विहार कालोनी में सांई मंदिर के पास सार्वजनिक चबूतरा निर्माण लागत 1 लाख 50 हजार रूपए, इसी वार्ड में नर्मदा कृष्णापुरीसिंधी कालोनी में महिला सत्संग भवन के पास सार्वजनिक टीन शेड निर्माण के लिए 1 लाख 50 हजार रूपए, वार्ड 8 में कमिश्नर आफिस केपास कृष्ण कालोनी में वेदप्राकश द्विवेदी के मकान से आश्रम तक सीमेंट संडक निर्माण लागत 2 लाख रूपए, इसी वार्ड में मालाखेड़ी रोड पर सार्वजनिक चबूतरा पर टीन शेड निर्माण के लिए लागत 1 लाख 50 हजार रूपए, इसी वार्ड में मालाखेड़ी रोड पर सार्वजनिक चबूतरे पर टीन शेड निर्माण के लिए लागत 1 लाख 50 हजार रूपए, इसी वार्ड में शिवशंकर नगर जबरन कालोनी प्रियंका स्कूल के पीछे सार्वजनिक चबूतरे पर छत निर्माण लागत 1 लाख 50 हजार रूपए, इसी वार्ड में इंद्रप्रस्थ कालोनी में सार्वजनिक स्थान पर पेबर ब्लाक लगाने के लिए लागत 1 लाख 50 हजार रूपए, इसी वार्ड में कलेक्ट्रेट गेट के पीछे शर्मा जी के मकान से भोले बाबा तक सीसी रोड निर्माण लागत 2 लाख रूपए, वार्ड 7 देवामाई समाधि स्थित सार्वजनिक चबूतरे पर छत निर्माण लागत 1 लाख रूपए, इसी बार्ड में सदर बाजार में सार्वजनिक चबूतरे पर छत निर्माण लागत 1 लाख रूपए, इसी वार्डमें साकेत नगर में सार्वजनिक चबूतरे पर छत निर्माण लागत 1 लाख रूपए के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया गया। इसी तरह से वार्ड 9 टेलीफान एक्सजेंच के सामने खेड़ापति मंदिर के पास वाउण्ड्रीवाल निर्माण लागत 1 लाख 25 हजार रूपए का लोकार्पण किया गया। माखननगर में विकास यात्रा के दौरान 14 लाख से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह नें विकास यात्रा के दौरान जनपद पंचायत माखननगर अंतर्गत गाम पंचायत बागलखेड़ी में सीसीरोड निर्माण बालाजी मंदिर प्रांगण में लागत राशि 3 लाख 36 हजार रूपए, ग्राम पंचायत समोन में पुलिया निर्माण मंगवारी नाले पर लागत 5 लाख 13 हजार रूपए, ग्राम पंचायत बगलोन में आरसीसी नाली रामकृष्ण के मकान से मंगवारी नाले की ओर 200 मीटर लागत 4 लाख रूपए, ग्राम नगवाड़ा में 67 लाख 65 हजार रूपए की लागत के नलजल प्रदाय योजना आदि निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया गया एवं ग्राम पंचायत बगलोन में ही सीसीरोड एवं नाली निर्माण खेड़ापति मंदिर से आगे की ओर लागत 1 लाख 69 हजार रूपए का लोकार्पण किया गया। सिवनीमालवा में विकास यात्रा के दौरान 29 करोड़ से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास विधायक प्रेमशंकर वर्मा नें सिवनीमालवा में विकासयात्रा के दौरान 29 करोड़ 18 लाख 38 हजार रूपए के विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिवनीमालवा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि ग्राम पंचायत चापड़ा ग्रहण में 88 लाख 20 हजार रुपए की लागत से, भिलाड़िया खुर्द में 3 लाख 85 हजार की लागत से हमीदपुर में 26 लाख 45 हजार रुपए की लागत से नल जल योजना, भेंसादेह में मेन रोड से राहुल पटेल के घर तक आरसीसी रोड एवं नल जल योजना, ग्राम अर्चन गांव में 89 लाख 15 हजार की लागत से, ग्राम उमरिया में 31 लाख 60 हजार रुपए की लागत से, ग्राम पापन में 26 लाख रुपए की लागत से, ग्राम लुचगांव में 64 लाख 16 हजार की लागत से, ग्राम रामगढ़ में 26 लाख 95 हजार की लागत से, ग्राम रीछी में 81 लाख 70 हजार रुपए की लागत से, ग्राम कजली में 32 लाख 75 हजार की लागत से, ग्राम डिमावर में 42 लाख 45 हजार रुपए की लागत से ग्राम पथाड़ा में 52 लाख 52 हजार रुपए की लागत से ग्राम बोरट में 20 लाख 68 हजार की लागत से ग्राम बनाडा में 63 लाख 40 हजार रुपए की लागत से ग्राम सहजपुर में 31 लाख 80 हजार रुपए की लागत से ग्राम अमलाडाडोगर में 29 लाख 65 हजार रुपए की लागत से ग्राम रीछी में 34 लाख 50 हजार की लागत से नल जल योजना, एवं ग्राम बाबरी में सीसी रोड हाई स्कूल पहुंच मार्ग लागत 2 लाख 55 हजार, बाबरी घाट पर मंगल भवन निर्माण लागत 10 लाख, ग्राम पथाड़ा में सीसी रोड निर्माण लागत 2 लाख 55 हजार रुपए आदि कार्यों का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया गया। इसी प्रकार ग्राम शिवपुर में मांगलिक भवन पेट्रोल पंप के सामने, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में फर्नीचर क्रय के लिए, शिवपुर भिलाड़िया रोड से रीछी तक रोड, लागत 3 करोड़ 38 लाख 22 हजार रुपए, ग्राम भिलाड़िया खुर्द में लोधा लववंशी धर्मशाला में शौचालय निर्माण लागत 3 लाख, मांगलिक भवन के पास सार्वजनिक भवन लागत 05 लाख, ग्राम हमीरपुर में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण लागत 01 लाख 50 हजार, पुलिया निर्माण लागत 2 लाख , ग्राम चंद्रपुरा में मंगल भवन लागत10 लाख, ग्राम भेंसादेह चापड़ा ग्रहण मार्ग पर पुलिया निर्माण लागत 2 लाख, बड़ा कुआं के पास सार्वजनिक मंगल भवन लागत 3 लाख, जिम सामग्री 1 लाख 10 हजार, ग्राम अर्चन गांव में गांव से पुरानी पापन मार्ग पर मुर्मी करण 75 हजार, मंगल भवन 5 लाख, जिम सामग्री 1 लाख 25 हजार, ग्राम उमरिया में नर्मदा घाट पर मंगल भवन 10 लाख, ग्राम लुचगांव में यात्री प्रतिक्षालय 2 लाख 3 हजार, हैंडपंप में मोटर दल कर पेयजल एवं होद निर्माण 2 लाख 3 हजार, पंचायत भवन हैंडपंप में मोटर बदलकर पेयजल एवं होद निर्माण, पंचायत भवन के पास चबूतरा 50 हजार, सीसी रोड निर्माण 2 लाख, ज्ञान सिंह के घर से चबूतरे पर छत निर्माण, ग्राम रीछी में चबूतरे पर छत निर्माण 1 लाख, ग्राम बाबरी में सीसी रो, हाई स्कूल पहुंच मार्ग 4 लाख 2 हजार, मंगल भवन 5 लाख, बाबरी भिलाड़िया कला खपरिया सिवनी मालवा रोड 15 करोड़ 33 लाख 3 हजार, ग्राम कजली में जिम सामग्री 1 लाख 25 हजार, ग्राम नेमावर में चबूतरे पर सीसी छत निर्माण 1 लाख, ग्राम पथाड़ा में नाली निर्माण 2 लाख आदि कार्यों का लोकार्पण किया गया। पिपरिया में 2 करोड़ से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया विधायक ठाकुरदास नागवंशी नें पिपरिया में विकास यात्रा के दौरान 2 करोड़ से अधिक लागत के कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी पिपरिया ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद पंचायत पिपरिया में चबूतरा निर्माण छत सहित लागत 2 लाख 16 हजार रूपए, नगर परिषद बनखेड़ी में शंकर चबूतरा से मेन रोड तक सीसीरोड निर्माण लागत 14 लाख 50 हजार रूपए, महुआखेड़ा में चबूतरा निर्माण लागत 50 हजार रूपए, मंगल भवन महाराजगंज लागत 10 लाख रूपए, मंगलभवन नयागांव लागत 5 लाख, ग्राम घोघरी मट्टा नलजल योजना लागत 89 लाख 95 हजार एवं 16 लाख 79 हजार रूपए के कार्यो का भूमिपूजन किया गया । इसी तरह जनपद पंचायत पिपरिया में गौशाला निर्माण लागत 38 लाख 87 हजार रूपए एवं नगर परिषद बनखेड़ी में वार्ड 15 में मन्नू ठाकुर से मेन रोड तक सीसी रोड निर्माण लागत 19 लाख 56 हजार रूपए के कार्यो का लोकार्पण किया गया। प्रवीण/07/02/2023