क्षेत्रीय
07-Feb-2023
...


अशोकनगर (ईएमएस) । शहर के सीबीएसई संबद्ध संस्कृति विद्यालय में प्राथमिक कक्षाओं कक्षा पहली से तीसरी के बच्चों के लिए भव्य खेल उत्सव का आयोजन किया गया। फिटनेस फेस्टिवल नाम इस खेल उत्सव की मुख्य अतिथि के रूप देहात थाना अशोकनगर में सेवारत सब इंस्पेक्टर अंजू मैम और सब इंस्पेक्टर सोनम मैम रहीं। दोनों अधिकारियों ने बच्चों की हर एक प्रस्तुति का भरपूर आनंद उठाया। इससे पूर्व सर्वप्रथम सब इंस्पेक्टर अंजू पूनम एवं सब इंस्पेक्टर सोनम यादव के साथ विद्यालय प्राचार्या श्रीमती इंदरपाल कौर एवं निदेशक देवेंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय प्राचार्य ने विद्यालय के खेल मंत्री रूद्रांश खैर को खेल की मशाल सौंपी साथ ही विद्यालय के हैड बॉय अधी जैन को विद्यालय ध्वजा थमायी। अन्य चार नन्हे मुन्ने मंत्रियों सहित सभी ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। विद्यालय प्राचार्या ने सभी अतिथियों का विनम्र स्वागत किया। कक्षा पहली से तीसरी तक के सभी कक्षा एवं वर्ग के शत प्रतिशत बच्चों ने विविध प्रकार की खेल एवं व्यायाम संबंधी गतिविधियां प्रस्तुत कीं। इस अवसर पर भारी संख्या में अभिभावक मित्र भी उपस्थित थे। समारोह के अंत में अभिभावकों के लिए भी विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें पिताओं के लिए रस्साकसी, माता-पिता के लिए सम्मिलित स्तर पर सूई धागा रेस एवं सभी दर्शकों के लिए जुम्बा आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी मनीषा सहित समस्त शिक्षक- शिक्षिका एवं सभी छात्र छात्राओं ने खेल महोत्सव का भरपूर आनंद लिया। अंत में मुख्य अतिथियों ने सभी विजेताओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर पुरुस्कृत किया। अशोक रघुवंशी/ईएमएस/07फरवरी2023