राज्य
07-Feb-2023
...


- ग्वालियर पुलिस ने 6 आरोपितों को किया है गिरफ्तार भोपाल (ईएमएस)। ग्वालियर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हेल्थ मिशन की नर्सिंग परीक्षा का पेपर बेचने वाले छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने 15 लाख रुपये में पेपर बेचे थे। इसके बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई है। ग्वालियर के बिजोली में इसके तीन परीक्षा केंद्र और एक परीक्षा केंद्र थाटीपुर में था। नेशनल हेल्थ मिशन की यह परीक्षा पूरे मध्य प्रदेश में स्थगित हुई है। इसकी पुष्टि एनएचएम एमपी के मुख्य प्रशासकीय अधिकारी केके रावत के आदेश से हुई है, जो परीक्षा एजेंसी के एमडी को लिखा गया है। पुलिस ने ग्वालियर के डबरा की होटल से यूपी की इस गैंग को पकड़ा गया है। पकड़े गए संदिग्ध इलाहाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ता दें कि नेशनल हेल्थ मिशन की नर्सिंग परीक्षा आज दोपहर 3 से 6 बजे तक परीक्षा होना थी, लेकिन पेपर लीक होने से परीक्षा रद्द कर दी गई। परीक्षा रोकने के बाद भोपाल में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। सुबह एक पारी के एग्जाम हुए, दूसरी पारी की परीक्षा नहीं शुरु हुई। उज्जैन से ग्वालियर आई परीक्षार्थी ने कहा कि कई महीनों से तैयारी कर रही थी, बड़ी मुश्किल से वैकेंसी आई, लेकिन आज पता चला कि पेपर लीक हो गया। पूरी मेहनत बर्बाद हो गई। आरोपियों पर सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं बालाघाट से आई परीक्षार्थी मालती धुर्वे ने कहा कि 1500 किलोमीटर दूर से आने के बाद मायूसी हाथ लगी है। बहुत बुरा लग रहा है। कई महीनों से तैयारी कर रही थी। बता दें कि नेशनल हेल्थ मिशन ने स्टाफ नर्स के लिए 2284 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली थी। करीब 50 हजार आवेदकों ने भर्ती के लिए आवेदन किया है। प्रदेश भर के अलग-अलग कॉलेजों एग्जाम हो रहे थे। लेकिन पेपर लीक होने के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने पेपर कैंसिल होने का आदेश जारी कर दिया। - भोपाल के सैम कॉलेज के बाहर प्रदर्शन एनएचएम एमपी की संविदा स्टॉफ नर्स भर्ती परीक्षा का एक परीक्षा केंद्र भोपाल के सैम कॉलेज में बनाया गया था। यहां दोपहर की पारी में स्टूडेंट्स को एग्जाम हॉल में बिठा लिया गया। परीक्षा, जब तय समय पर शुरू नहीं हुई तो उम्मीदवारों ने एग्जाम हॉल में ड्यूटी कर रहे पर्यवेक्षकों से पूछताछ की। उम्मीदवारों को पहले तो पर्यवेक्षकों ने एग्जाम सर्वर स्लो होने का हवाला दिया। करीब 10 मिनट बाद परीक्षा निरस्त होने की सूचना सभी उम्मीदवारों को दे दी। इससे नाराज परीक्षार्थियों ने भोपाल के रायसेन रोड स्थित सैम कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।