क्षेत्रीय
07-Feb-2023
...


अलीगढ़ (ईएमएस)। देश के विकास में सामाजिक व्यवस्था के परिवर्तन में संघ परिवार की आजादी के बाद सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वर्तमान में स्वरोजगार की तेजी से हवा बनी। बिना स्वरोजगार के कोई भी व्यक्ति क्या, देश तक प्रगति नहीं कर सकता। स्वरोजगार से ही देश एवं प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है। उक्त उद्गार मंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी मिलें, उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने रोजगार भारती के सौजन्य से आयोजित स्वरोजगार प्रोत्साहन मेले में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आज का युवा स्वरोजगार को छोड़कर नौकरी की तरफ भाग रहा है। कोई भी देश प्रत्येक व्यक्ति को नौकरी नहीं दे सकता। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध है। स्वरोजगार को बढ़ावा दिये जाने के उद््देश्य से हाल ही में जारी बजट में 47 लाख नौजवानों को प्रशिक्षण के उपरान्त तीन वर्ष तक भत्ता दिये जाने का प्राविधान किया गया है। उन्होंने स्वरोजगार का मजबूत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए शाहजहांपुर में स्थापित महिला डेयरी का जिक्र किया। मंत्री व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री दिन-रात परिश्रम करते हुए राष्ट्र सेवा में लगे हुए हैं। आज देश और प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के पात्र एवं जरूरतमंद को लाभान्वित किया जा रहा है। वोकल फॉर लोकल का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ओडीओपी योजना से प्रत्येक जनपद के उत्पाद को बल और पहचान मिली है। स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा बाजार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। विभिन्न प्रकार की कम्पनियां अपने कार्य के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान कर स्किल डवलपमेंट की दिशा में कार्य कर रही हैं ताकि स्थानीय युवा विभिन्न कम्पनियों में कार्य करते हुए परिवार का सम्मान के साथ भरण पोषण कर सकें। अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख अनिल ओक जी ने कहा कि रोजगार भारती युवाओं को निरन्तर प्रोत्साहित करते हुए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ दिला रही है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश का आमंत्रण कर स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश में एमएसएमई इकाईयों का संचालन कर बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार प्राप्त होने के साथ ही युवाओं में कौशल क्षमता वृद्धि कर उनको स्वावलम्बी बनाया जा रहा है। इनको मिला लाभ : मंचासीन अतिथियों द्वारा स्वरोजगार प्रोत्साहन मेले में रोजगार भारती की तरफ से जरूरतमंदों को 10 सिलाई मशीन, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के 10 पेंशन लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के 10 लाभार्थियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, कृषि विभाग से मिनीकिट योजना के तहत 10 लाभार्थियों को मूंगफली किट एवं फार्म मशीनरी बैंक योजना के तहत एक लाभार्थी को ट्रैक्टर की चाबी, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन के तहत 05 लाभार्थियों को पोषण किट, पीएम आवास योजना के तहत 05 लाभार्थियों को घर की चाबी एवं प्रमाण पत्र, 05 स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फण्ड के चैक, पीएम स्वनिधि योजना के 05 लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र, आयुष विभाग द्वारा आयुष किट एवं च्यवनप्राश वितरण, पीएमईजीपी योजना में खादी ग्रामोद्योग विभाग के 10 लाभार्थियों को चैक वितरण, जिला उद्योग केन्द्र के 08 लाभार्थियों को ओडीओपी, पीएमईजीपी एवं एमवाईएसवाई योजना में चैक वितरण, महिला कल्याण विभाग के 10-10 लाभार्थियों को निराश्रित महिला पेंशन एवं कन्या सुमंगला योजना, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से 05 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं 02 बच्चों का अन्नप्राशन, समाज कल्याण विभाग से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग द्वारा 04 लाभार्थियों को कम्पनियों के माध्यम से ऑफर लेटर दिये गये। इसके साथ ही रोजगार प्रोत्साहन मेले में गौ वैदिक परिवार द्वारा गाय के गोबर से पूजा उत्पाद, वेस्ट-टू-बैस्ट मैनेजमेंट द्वारा घर के अनुपयोगी सामग्री से विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का निर्माण, बृज किसान उत्पादक कम्पनी द्वारा भारतीय प्राकृतिक कृषि पद्धति के आधार पर गुणवत्तापरक उत्पाद, स्वयं सहायता समूह द्वारा आर्टिफिशियल ज्वैलरी, विजयगढ़ से भारतीय प्राचीन आयुर्वेद स्टॉल, पांचजन्य प्रचार स्टॉल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर, श्रम विभाग द्वारा अटल आवासीय विद्यालय का थ्री डी मॉडल एवं केनरा बैंक द्वारा स्टाल लगाकर मेले में आये जनसमूह को उपयोगी जानकारी दी गयी। स्वरोजगार मेले में बेस्ट स्टॉल का अवार्ड शिवम अग्रवाल के स्टार्टअप को दिया गया। शिवम अग्रवाल के इस प्रयास की प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल, प्रान्त प्रचारक हरीश, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने सराहना की। इस अवसर पर चौधरी ऋषि पाल सिंह, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक बरौली ठा0 जयवीर सिंह, विधायक इगलास राजकुमार सहयोगी, विधायक कोल अनिल पाराशर, विधायक छर्रा ठा0 रवेन्द्रपाल सिंह, विधायक शहर मुक्ता संजीव राजा, ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष निखिल माहेश्वरी, विजय अग्रवाल, प्रवीण मंगला, नवरतन वार्ष्णेय, पारुल जिंदल, गौरव हरकुट, चिराग वार्ष्णेय रवेन्द्र चौधरी, अखंड प्रताप सिंह, रीना अग्रवाल, डीआईजी दीपक कुमार, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी, सीडीओ अंकित खण्डेलवाल, एडीएम सिटी मीनू राणा, एसपी सिटी कुलदीप गुनावत, पीडी भाल चन्द्र त्रिपाठी, सहित पार्टी पदाधिकारी, संघ परिवार के सदस्य एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। धर्मेन्द्र राघव/07/02/2023