क्षेत्रीय
07-Feb-2023
...


-मेले में किया जमकर एंजॉय नाच गाकर मनाई खुशियां भोपाल (ईएमएस)। राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ, नीलबड़ के दृष्टिबाधित युवाओं का दल जब दशहरा मैदान स्मार्ट सिटी टी टी नगर भोपाल उत्सव मेले में पहुंचा तो उनकी खुशी का आलम देखते बन रहा था, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उन्होंने मेले में आए दर्शकों के मन को जीत लिया। संस्था के 18 से 20 साल के युवा लड़कों ने जैसी ही सुर साधे लोग उन्हें देखते रह गए। 40 युवा यहां गायकी का हुनर दिखाने पहुंचे। देख न सकने के बावजूद कोई ढोलक बजा रहा था तो कोई सिंथेसाइजर। आंखों से यह भले ही न देख सकें हो लेकिन मेले की उमंग तरंग को महूसस करके उनके चेहरों पर खुशी नजर आ रही थी। भोपाल उत्सव मेला समिति के महामंत्री सुनील जैनाविन प्रदीप गोल्डन ने बताया भोपाल उत्सव मेला समिति का सदेव प्रयास रहा हें समाज के सभी वर्गों को आमंत्रित कर सम्पूर्ण मेला घुमाया जाता हें एसा ही आज दृष्टिबाधित युवाओ को आमंत्रित किया गया जो कॉलेज स्टूडेंट्स हैं जो कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों से भोपाल के इस हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। सहबलाल, दीपक उइके, प्रेम गुप्ता, घासीलाल, राजेंद्र कोरी ने इस मौके पर सुंदर भजन सुनाया। सत्यम ने बघेलखंडी लोकगीत, विशाल ने हम तेरे शहर में आए हैं..., सोनू गुप्ता ने चांदी जैसा रंग है तेरा..., शेरू यादव ने, वक्त का ये परिंदा रूका... गीत सुनाया। इस मौके पर नितेश बनवारी, राजू यादव, राजेंद्र प्रसाद खन्तवार ने भी गीत सुनाए। सभी ने नाच गाकर एंजॉय किया और खुशी के पल बिताए इस मौके पर भोपाल मेला उत्सव समिति के उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल, महामंत्री सुनील जैनाविन, कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता, सचिव अजय सोगानी, प्रकाश खंडेलवाल, कमल जैन श्वेता श्याम मंगल ने सभी दृष्टिबाधित युवाओं को पुरस्कार दिए व उन्हें मेले में झूले व खानपान का लुत्फ उठाने का मौका दिया। सभी ने जी-भरकर मेले की सैर की। धर्मेन्द्र, 07 फरवरी, 2023